अमेरिका में LGBTQ+युवाओं के साथ काम करने वाले एजुकेटर और एडमिन के लिए धमकाने की घटनाओं की रोकथाम से जुड़े सुझाव | LGBT Tech

LGBT Tech

पूरे देश में स्टूडेंट के लिए धमकी एक बहुत बड़ी समस्या है और LGBTQ+ युवा अपने स्ट्रेट साथियों की तुलना में अक्सर इसका ज़्यादा सामना करते हैं. दूसरों के साथ डिजिटल रूप से जुड़ने से LGBTQ+ युवाओं को कई फ़ायदे मिलते हैं, लेकिन इसकी वजह से जोखिम भी बढ़ जाता है. अमेरिका और दुनिया भर में आधी लड़कियों ने बताया कि सड़क पर चलने के दौरान शोषण होने की तुलना में सोशल मीडिया पर उनका शोषण होने की संभावना ज़्यादा है. जिन लड़कियों ने ऑनलाइन उत्पीड़न का सामना किया है उनमें से 47% को शारीरिक या यौन हिंसा की धमकी दी गई है. CDC के अनुसार मिडिल स्कूल के 33% बच्चों को और हाई स्कूल के 30% बच्चों को साइबर धमकी मिली है. The Trevor Project के अनुसार मिडिल स्कूल और हाई स्कूल के 42% LGBTQ युवाओं ने बताया कि उन्हें पिछले साल ऑनलाइन धमकियों का शिकार होना पड़ा. उस स्टडी में 50% ट्रांसजेंडर या नॉन-बाइनरी (पुरुष या महिला की कैटेगरी में न आने वाले) लोगों ने 35% सिसजेंडर LGBTQ स्टूडेंट की तुलना में साइबर धमकी के ज़्यादा रेट के बारे में बताया.

ऐसे LGBTQ+ युवाओं को सपोर्ट करते समय विचार करने लायक रिसोर्स और गाइडेंस उपलब्ध है जो हो सकता है कि धमकाने, खुद की पहचान खोजने और आत्मसम्मान और पारिवारिक मुद्दों से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हों.

यहाँ कुछ रिसोर्स दिए गए हैं जो LGBTQ+ युवाओं को सपोर्ट करने की इच्छा रखने वाले एजुकेटर और एडमिन को शुरुआत करने में मदद कर सकते हैं. हमेशा की तरह LGBTQ+ युवाओं की समस्याओं को किस तरह हल किया जाता है, यह स्कूल किस जिले में आता है और स्थानीय व संघीय सरकारों के कानून और उप-कानून के हिसाब से अलग-अलग होता है. इसलिए, ज़रूरत पड़ने पर आपके संगठन में पैदा होने वाली ख़ास स्थितियों से निपटने लिए स्थानीय विशेषज्ञों से इसके बारे में सलाह लेना भी ज़रूरी है.

  • आपके क्षेत्र के LGBTQ+ युवाओं के लिए उपलब्ध पॉलिसी, विनियमों और रिसोर्स के बारे में जानें, जैसे:
    • सुप्रीम कोर्ट केस के परिणाम बोस्टॉक बनाम क्लेटन काउंटी (2020) के फ़ैसले की व्याख्या लैंगिक पहचान या सेक्शुअल ओरिएंटेशन के आधार पर भेदभाव रोकने वाले के तौर पर की गई है.
    • संघीय कानून का टाइटल IX सेक्शुअल ओरिएंटेशन या लैंगिक पहचान के आधार पर किसी भी तरह के भेदभाव से बचाता है. कभी-कभी राज्य संघीय कानून को चुनौती देंगे, लेकिन हो सकता है कि आखिर में संघीय कानून ही LGBTQ+ युवाओं को दी जा रही सुरक्षा को नियंत्रित करें.
    • देश भर में सुरक्षा और राज्य के कानूनों से जुड़ी जानकारी Gay, Lesbian, and Straight Education Network (GLSEN) नेविगेटर के ज़रिए देखी जा सकती है. इसमें ऐसे मैप दिखाए जाते हैं जिनमें राज्य की पॉलिसी के स्कोरकार्ड, भेदभाव न करने से जुड़े डिसक्लोज़र और ट्रांस और नॉन बाइनरी एथलीट को शामिल करने की पॉलिसी के साथ-साथ अन्य मददगार जानकारी भी शामिल है.
  • किट की रिक्वेस्ट भेजकर या उन्हें इन संगठनों से डाउनलोड करके LGBTQ+ युवाओं के लिए ज़्यादा सपोर्ट करने वाला और शामिल करने वाली जगह उपलब्ध कराने का तरीका जानें:
  • स्कूल के माहौल में धमकाने या साइबर धमकी की घटनाओं से निपटने में LGBTQ+ स्टूडेंट के लिए लगातार मदद उपलब्ध कराएँ.
    • LGBTQ+ युवाओं को अपने स्ट्रेट साथियों की तुलना में धमकाने की घटनाओं का ज़्यादा सामना करना पड़ता है (58% बनाम 31%). LGBTQ+ युवा सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं की वजह से भी स्कूल कम जाते हैं.
    • अगर आपके मिडिल स्कूल या हाई स्कूल में जेंडर-सेक्शुएलिटी-अलायंस (जिसे पहले गे-स्ट्रेट-असायंस के नाम से जाना जाता था) क्लब नहीं है, तो इसे शुरू करने पर विचार करें. इस कोलोराडो GSA नेटवर्क गाइड में हर महीने के हिसाब से संभावित एक्टिविटी, ईवेंट और स्कूल के साल के हर महीने के लिए टीम बनाने के आइडिया की लिस्ट दी गई है.
    • नेशनल एजुकेशन एसोसिएशन क्वीर+ कॉकस स्कूलों में एजुकेटर और एडमिन को अपने ID बैज के साथ पहनने के लिए "मैं यहाँ हूँ" बैज ($ 2.00 शुल्क पर) देता है. यह बैज दिखाता है कि कैंपस में वह वयस्क किसी भी समय LGBTQ+ मुद्दों पर आसानी से बातचीत करने के लिए सुरक्षित व्यक्ति है, जिसमें धमकाने और साइबर धमकी की घटनाएँ शामिल हैं.
  • शिक्षा से जुड़े संस्थान में लगातार साइबर धमकी की घटनाओं की पहचान करें और उनसे निपटें.
    • साइबर धमकी की घटनाओं को रोकने के लिए सोशल मीडिया का सही तरीके से उपयोग करने को बढ़ावा देने हेतु, एजुकेटर और एडमिन के लिए कई रिसोर्स पाठयक्रम उपलब्ध हैं: कॉमन सेंस K-12 डिजिटल सिटिज़नशिप पाठ्यक्रम और Missingkids.org/Netsmartz.
    • एजुकेटर के लिए साइबर धमकी की घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त रिसोर्स और आर्टिकल यहाँ पर उपलब्ध है: Internetsafety101.org

Meta अपने एजुकेशन हब के ज़रिए परिवारों के साथ शेयर करने के लिए कई तरह के रिसोर्स उपलब्ध कराता है:

क्या आप अपनी लोकेशन के हिसाब से कंटेंट देखने के लिए, कोई और देश या क्षेत्र चुनना चाहेंगे?
बदलें