माता-पिता अपने टीनएजर बच्चों को परेशानियों से बचाना चाहते हैं और उन्हें सुरक्षित रखना चाहते हैं. सिर्फ़ सुरक्षा पर ध्यान देने के बजाय, अगर हम घर पर मीडिया और टेक्नोलॉजी के ज़रिए अच्छे और उपयोगी संबंध बनाने पर ज़्यादा ध्यान दें, तो क्या होगा? आखिरकार, पिछले दशक में हमारी टेक्नोलॉजी और जानकारी के सिस्टम में जो बदलाव हुए हैं, उनका असर सिर्फ़ युवाओं पर नहीं, बल्कि हम सभी पर पड़ा है. हम सभी इस जटिल दुनिया को जानने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही, अगर हम सभी साथ मिलकर यह काम करने का तरीका निकाल लें, तो इसे समझना ज़्यादा आसान हो जाएगा.
अगर हम अपने घर में मीडिया का अच्छा माहौल बनाने पर ध्यान दें, तो इससे न सिर्फ़ हमारा परिवार ज़्यादा सुरक्षित रहेगा, बल्कि हम उन अवसरों का भी फ़ायदा उठा पाएँगे जो आए दिन टेक्नोलॉजी में होने वाले शानदार बदलावों के साथ हमें मिलते हैं.