गर्मियों की शुरुआत में, हमने संवेदनशील कंटेंट कंट्रोल सेटिंग को अपडेट किया था, ताकि लोग यह तय कर पाएँ कि Instagram पर सुझाव में कितना संवेदनशील कंटेंट और अकाउंट दिखाई दें.
कंट्रोल में टीनएजर बच्चों के लिए दो विकल्प हैं, "स्टैंडर्ड" और "कम". Instagram पर 16 साल से कम उम्र के नए टीनएजर बच्चों के लिए यह सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से "कम" पर सेट रहेगी. Instagram पर पहले से मौजूद टीनएजर बच्चों को हम एक प्रॉम्प्ट भेजकर "कम" वाली सेटिंग चुनने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
इससे युवाओं के लिए सर्च, एक्सप्लोर, हैशटैग पेज, Reels, फ़ीड के सुझाव और सुझाए गए अकाउंट में संभावित रूप से संवेदनशील कंटेंट या अकाउंट तक पहुँचना ज़्यादा मुश्किल हो जाएगा.
इन बदलावों के साथ, हम टीनएजर बच्चों के लिए उन अकाउंट को ढूँढना मुश्किल बना रहे हैं, जो हमारे सुझाव से जुड़ी गाइडलाइन के खिलाफ़ जाते हैं. ऐसा करने के लिए हम उन्हें सर्च रिज़ल्ट में नीचे दिखाते हैं. कुछ मामलों में, हम उन्हें सर्च रिज़ल्ट से पूरी तरह हटा देते हैं.
हमारा लक्ष्य है कि युवा लोग ऐप पर ऐसी चीज़ें देखें जो अच्छी हों और उन्हें पसंद आएँ. साथ ही, उन्हें ऐप में अपनी उम्र के हिसाब से अनुभव मिले.
माता-पिता के लिए: यहाँ जानें कि संभावित रूप से संवेदनशील कंटेंट तक अपने बच्चे की पहुँच को कैसे कम करें.