गर्मियों के इस मौसम की शुरुआत में, हमने सेंसेटिव कंटेंट कंट्रोल सेटिंग को अपडेट किया था ताकि लोग यह तय कर सकें कि Instagram की सुझाई गई जगहों पर कितना सेंसेटिव कंटेंट और अकाउंट दिखाई दें.
कंट्रोल में टीनएजर बच्चे के लिए दो विकल्प हैं, "स्टैंडर्ड" और "कम". Instagram पर 16 साल से कम उम्र के नए टीनएजर बच्चे के लिए यह सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से "कम" पर सेट रहेगी. Instagram पर पहले से मौजूद टीनएजर बच्चे को हम एक प्रॉम्प्ट भेजकर "कम" वाली सेटिंग चुनने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
इससे युवाओं के लिए सर्च करें, एक्सप्लोर, हैशटैग पेज, Reels, फ़ीड के सुझाव और सुझाए गए अकाउंट में संभावित रूप से सेंसेटिव कंटेंट या अकाउंट तक पहुँचना ज़्यादा मुश्किल हो जाएगा.
इन बदलावों के साथ, हम टीनएजर बच्चे के लिए उन अकाउंट को ढूँढना मुश्किल बना रहे हैं जो हमारे सुझाव से जुड़ी गाइडलाइन के खिलाफ़ जाते हैं. ऐसा करने के लिए हम उन्हें सर्च रिज़ल्ट में नीचे दिखाते हैं. कुछ मामलों में तो हम उन्हें सर्च रिज़ल्ट से पूरी तरह हटा ही देते हैं.
हमारा लक्ष्य है कि युवा लोग ऐप पर ऐसी चीज़ें देखें जो अच्छी हों और उन्हें पसंद आएँ. साथ ही, उन्हें ऐप में अपनी उम्र के हिसाब से अनुभव मिले.
माता-पिता के लिए: संभावित रूप से सेंसेटिव कंटेंट तक अपने बच्चे की पहुँच सीमित करने का तरीका यहाँजानें.