परिवारों के लिए LGBTQ+ टीनएजर बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा और प्राइवेसी के बारे में जानने लायक पाँच बातें

LGBT Tech

LGBT Tech

क्या आप जानते हैं कि वैश्विक महामारी से पहले, अमेरिका में अपने हेटरोसेक्शूअल (विषमलिंगी) साथियों के मुकाबले LGBTQ+ युवाओं ने रोज़ाना 45 मिनट ज़्यादा समय ऑनलाइन बिताया? LGBTQ+ युवाओं ने इंटरनेट के माध्यम से अपनी पहचान छिपाकर और सुरक्षित तरीके से खुद को जागरूक करने और अपनी लैंगिकता के बारे में जानने के लिए काफ़ी समय से टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है. वैश्विक महामारी के दौरान, टेक्नोलाॅजी से LGBTQ+ युवाओं को क्वारंटाइन और आइसोलेशन की वजह से अकेलेपन को दूर करने में मदद मिली है. इससे LGBTQ युवाओं के ऑनलाइन बिताए जाने वाले समय में इज़ाफ़ा हुआ है. यह जानते हुए कि LGBTQ+ के युवा सामाजिक रूप से जुड़ने के लिए इंटरनेट की ओर रुख कर रहे हैं, यहाँ उन चीज़ों की चेकलिस्ट दी गई है जिनका उपयोग करके वयस्क लोग LGBTQ+ युवाओं के ऑनलाइन अनुभवों को सपोर्ट कर सकते हैं.

1. सभी युवाओं/यूज़र्स के लिए बेहतर सुरक्षा, प्राइवेसी और सुरक्षा संबंधी सुझाव दें, लेकिन वे ख़ास तौर पर LGBTQ+ टीनएजर बच्चों के लिए मायने रखते हों:

  • इंटरनेट सुरक्षा और वायरस से बचने हेतु डिवाइस को ऑटोमेटिक तरीके से अपडेट होने पर सेट करें.
  • ऐसे मज़बूत पासवर्ड बनाएँ जिनमें कम से कम 12 कैरेक्टर से बना कोई वाक्य हो. (उदाहरण के लिए, मुझे संडे को संडे खाना बहुत पसंद है).
  • जब भी संभव हो, मल्टी-स्टेप ऑथराइज़ेशन (बायोमीट्रिक, सुरक्षा कोड आदि) चालू करें.
  • उन्हें याद दिलाएँ कि ट्वीट, टेक्स्ट, सोशल मीडिया मैसेज और ऑनलाइन विज्ञापन में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें. इसके बजाय, वे सीधे URL लिख सकते हैं, ताकि फ़िशिंग स्कैम से बच सकें.
  • पब्लिक WI-FI का उपयोग करते समय ज़्यादा सुरक्षित कनेक्शन के लिए VPN या निजी हॉटस्पॉट का ही उपयोग करें.
  • सोशल मीडिया साइट का उपयोग करते समय, उपलब्ध प्राइवेसी विकल्प, सुरक्षा सेटिंग और ऐप द्वारा उपलब्ध टूल देखें. Meta में, आप Meta के Family Center, Meta के प्राइवेसी सेंटर या Instagram के सेफ़्टी पेजपर जा सकते हैं.

2. आप LGBTQ+ युवाओं को चैट करने का सुरक्षित तरीका मुहैया कराएँ, ताकि वे अपने जैसे अन्य युवाओं से चैट कर सकें. इसके लिए अन्य टीनएजर बच्चों के साथ-साथ प्रशिक्षित सपोर्ट प्रोफ़ेशनल्स के साथ मॉडरेट की हुई चैट का उपयोग करें.

ऐसे ऐप और चैट रूम जहाँ कंटेंट को मॉडरेट नहीं किया जाता है, वहाँ LGBTQ+ युवाओं की प्राइवेसी के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है, सोशल मीडिया पर उनकी लैंगिकता उजागर हो सकती है और डिवाइस की सुरक्षा का उल्लंघन हो सकता है. LGBTQ+ युवाओं को अन्य LGBTQ+ युवाओं के साथ कनेक्ट करने के साथ-साथ प्रशिक्षित सपोर्ट प्रोफ़ेशनल को ढूँढने के लिए कुछ ऑनलाइन विकल्प यहाँ दिए गए हैं:

3. उनका आत्मविश्वास बढ़ाकर खुद पर उनका भरोसा मजबूत बनाएँ.

LGBTQ+ टीनएजर बच्चे में आत्मविश्वास की कमी के कारण उन्हें ऑनलाइन धमकी, नशीली दवाओं के सेवन से लेकर मानव तस्करी तक, हर चीज़ के लिए ऑनलाइन टार्गेट किया जा सकता है. आगे दिए गए कुछ ऑनलाइन रिसोर्स के ज़रिए उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करें:

  • Validation Station (मुफ़्त मैसेजिंग सर्विस जो ट्रांसजेंडर और नॉन-बाइनरी युवाओं को लैंगिक पहचान संबंधी और हौसला-अफ़ज़ाई के मैसेज भेजती है).
  • PFLAG के चैप्टर स्थानीय क्षेत्रों में माता-पिता/गार्जियन या LGBTQ+ युवाओं को वर्चुअल सपोर्ट दे सकते हैं.
  • LGBTQ+ युवाओं में पढ़ाई का आत्मविश्वास जगाने के लिए GLSEN

4. आप जिन सोर्स पर भरोसा करते हैं, उनसे होने वाले संभावित खतरों को पहचानें.

LGBTQ+ युवाओं का फ़ायदा उठाया जा सकता है और उन्हें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है जिसमें खतरा हो. युवाओं के परिवार, ख़ास दोस्तों, गर्लफ़्रेंड-बॉयफ़्रेंड और यहाँ तक कि एंप्लॉयर की उनके लिए बढ़ती दिलचस्पी पर ध्यान दें. साथ ही, उनसे किसी भी ऐसे रिश्ते के बारे में बात करने से न डरें जो नया हो या उनकी उम्मीद से परे हो.

  • धमकी और उत्पीड़न रोकने संबंधी कानूनों से जुड़े LGBTQ+ युवाओं के उन अधिकारों के बारे में जानें, जो ऑनलाइन धमकी से सुरक्षा और/या उनमें मदद कर सकते हैं.

5. ऑनलाइन धमकी, सोशल मीडिया ऐप, टेक्स्ट मैसेजिंग, इंस्टेंट मैसेजिंग, ऑनलाइन चैटिंग (फ़ोरम, चैट रूम, मैसेज बोर्ड) और ईमेल के ज़रिए दी जा सकती है.

  • अपने देश के धमकाने/उत्पीड़न विरोधी कानूनों को यहाँ देखें: https://maps.glsen.org/
  • स्कूल डिस्ट्रिक्ट से धमकाने और उत्पीड़न संबंधी स्कूल बोर्ड की पॉलिसी माँगें. ऑनलाइन और सोशल मीडिया के ज़रिए (ऑनलाइन) धमकी के संदर्भ देखें.
  • LGBTQ+ युवाओं को सोशल मीडिया सेटिंग के माध्यम से अपमानजनक, हानिकारक या नकारात्मक कंटेंट और व्यक्तियों की रिपोर्ट/ब्लॉक करने का तरीका बताएँ.
  • अगर वे अपने भाई-बहनों या दोस्तों द्वारा अन्य तरीके से उत्पीड़न का शिकार होते हैं, तो LGBTQ+ भाई-बहनों के साथ इस पर चर्चा करें और/या LGBTQ+ युवाओं के दोस्तों और माता-पिता को सूचित करें.
  • ऑनलाइन धमकी के बारे में जानकारी पाने और उसकी रिपोर्ट करने के लिए यहाँ जाएँ www.stopbullying.gov

रिसोर्स

  1. ऑनलाइन कम्युनिटी और LGBTQ+ युवा, ह्युमन राइट्स कैंपेन
  2. ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में LGBTQ कम्युनिटी को क्या जानकारी होनी चाहिए, स्टे सेफ़ ऑनलाइन
  3. अपनी पहचान ढूँढने की कोशिश करते समलैंगिक युवा, एक समय पर एक वेबपेज, सेंटर फ़ाॅर द स्टडी ऑफ़ सोशल पॉलिसी
  4. LGBTQ युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर किया गया 2021 का राष्ट्रीय सर्वे, The Trevor Project
  5. LGBTQI+ युवा, StopBullying.gov
  6. व्यक्तिगत रूप से मदद न मिलने पर सोशल मीडिया LGBTQ युवाओं को सपोर्ट करता है, The Conversation
  7. Out Online, GLSEN
  8. नेशनल ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग हॉटलाइन डेटा, 2020 का एनालिसिस, Polaris
क्या आप अपनी लोकेशन के हिसाब से कंटेंट देखने के लिए, कोई और देश या क्षेत्र चुनना चाहेंगे?
बदलें