मीडिया की समझ रखने वाला क्रिएटर बनने के लिए पाँच सुझाव

NAMLE

हमारी क्रिएटिविटी का उपयोग करने और उसे लोगों के साथ शेयर करने के लिए, टेक्नोलाॅजी से हमें जो सहूलियत मिली है वह काफ़ी उपयोगी है. लेकिन सभी को पता है, बड़ी ताकत के साथ बड़ी ज़िम्मेदारी भी आती है. यह बेहद ज़रूरी है कि हम नैतिकता और ज़िम्मेदारी के साथ मीडिया कंटेंट बनाएँ. मीडिया कंटेंट बनाना इतना आसान हो गया है कि अक्सर हम भूल जाते हैं कि जो मीडिया कंटेंट बनाकर हम लोगों के साथ शेयर करते हैं, उसका उन लोगों पर क्या प्रभाव पड़ता है.

यहाँ मीडिया की समझ रखने वाला क्रिएटर बनाने के लिए 5 सुझाव दिए गए हैं:

  1. इस पर विचार करें कि आप जो कंटेंट बनाते हैं, उससे आपके बारे में क्या जानकारी मिलती है. चाहें आप अपनी और अपने ख़ास दोस्त की फ़ोटो शेयर कर रहे हों या फिर अपनी अभी-अभी पूरी की गई पेंटिंग या आपके लिए मायने रखने वाले सामाजिक मुद्दे पर कोई आर्टिकल शेयर कर रहे हों, इन चीज़ों से आपकी सोच और नज़रिए के बारे में पता चलता है. पक्का करें कि आप उसी तरह का कंटेंट शेयर करें जैसे आप बनना चाहते हैं.
  2. इस बारे में सोचें कि आपका कंटेंट लोगों पर क्या असर डाल सकता है. आप जो भी बनाते और शेयर करते हैं, वह सीधा जानकारी को और उसे आगे बढ़ाने वाले लोगों को प्रभावित करता है. आपका कंटेंट अन्य लोगों को प्रेरित कर सकता है या उनका मनोरंजन कर सकता है. आपके कंटेंट से लोगों को बुरा भी लग सकता है या वे नाराज़ भी हो सकते हैं. कंटेंट शेयर करने से पहले उसकी वजह से पड़ने वाले प्रभाव के बारे में सोचें. साथ ही, नाकारात्मक पहलूओं को आप किस तरह मैनेज करते हैं, इसका मूल्यांकन करना भी ज़रूरी है.
  3. स्पष्ट रुख़ अपनाएँ. कंटेंट बनाने और शेयर करने के पीछे आपका क्या मकसद है? क्या आपको इसके लिए पैसे मिले हैं? क्या किसी दोस्त ने आपसे शेयर करने के लिए कहा है? अपने कंटेंट को लेकर साफ़ तौर पर और सही बात कहना आपके फ़ॉलोअर के लिए ज़रूरी होता है. ऐसा ख़ास तौर पर तब ज़रूरी है जब आपके काफ़ी संख्या में फ़ॉलोअर हों और आपने पैसे कमाना शुरू कर दिया हो.
  4. लाइक पाने के लालच को खुद पर हावी न होने दें. हम सभी उस पड़ाव से गुज़र चुके हैं. आप एक अच्छी फ़ोटो खींचने पर मेहनत करते हैं और फिर उसे बहुत ही खुशी के साथ शेयर करते हैं. इसके बाद, आप अच्छी प्रतिक्रिया का इंतज़ार करते हैं, लेकिन कोई अच्छी प्रतिक्रिया न मिलने पर आप निराशा हो जाते हैं. बनाने और शेयर करने की प्रोसेस पर ध्यान दें, कंटेंट पर मिलने वाली प्रतिक्रिया के बारे में ज़्यादा न सोचें! कितने लोग आपका कंटेंट देखते और उसे लाइक करते हैं, यह कंट्रोल करना काफ़ी मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह कंट्रोल किया जा सकता है कि आप इस बारे में क्या सोचते हैं!
  5. सही उपयोग और कॉपीराइट के बारे में समझें. आप क्या शेयर कर सकते हैं इसके कुछ नियम है. साथ ही, अन्य लोगों के कंटेंट को फिर से उपयोग करने के तरीके के भी कुछ नियम हैं. क्या आप जानते हैं कि अगर आप काॅपीराइट धारक की परमिशन के बिना उसके कंटेंट का उपयोग करते हैं, तो कुछ काॅपीराइट कंटेंट के लिए आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है? अगर आप एक एक्टिव कंटेंट क्रिएटर हैं, तो पक्का करें कि आपको कंटेंट के सही उपयोग और काॅपीराइट से जुड़े नियमों के बारे में पता है.

संबंधित विषय

क्या आप अपनी लोकेशन के हिसाब से कंटेंट देखने के लिए, कोई और देश या क्षेत्र चुनना चाहेंगे?
बदलें