सोशल मीडिया और गलत जानकारी
इंटरनेट पर बहुत सारी जानकारी है. कौन-सी जानकारी सही व भरोसेमंद है, यह जानने में समय लगता है और कोशिश भी करनी पड़ती है. ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर गलत जानकारी की पहचान करने के लिए, सभी लोगों की तरह युवाओं को भी स्किल की ज़रूरत होती है.
‘गलत जानकारी’ इस शब्द की कोई एक परिभाषा नहीं है. इसे आम तौर पर “गलत जानकारी” के तौर पर समझा जाता है. यह ‘झूठी जानकारी’ से अलग है, क्योंकि यह किसी को धोखा देने के इरादे से नहीं फैलाई जाती.
सोशल मीडिया पर, यह एक सनसनी फैलाने वाली हेडलाइन या बढ़ा-चढ़ाकर की गई पोस्ट के रूप में दिखाई दे सकती है, जो गलत धारणा बनाने के लिए चीज़ों को संदर्भ के दायरे से बाहर ले जाती है. स्पैमर इसका उपयोग क्लिक बढ़ाने और मुनाफ़ा कमाने के लिए करते हैं व विरोधी इसका उपयोग चुनावों और नस्लीय विवादों में कर सकते हैं.
गलत जानकारी के खिलाफ़ लड़ाई मुश्किल लग सकती है, लेकिन इसे फैलने से रोकने के लिए हम बहुत सारे उपाय कर सकते हैं.
Meta पर, गलत जानकारी को फैलने से रोकने के तीन तरीके हैं:
यह तरीका गलत जानकारी को फैलने से रोकने और लोगों के बीच होने वाली बातचीत को प्रभावित किए बिना उन्हें जानकार बनाए रखने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
इसमें माता-पिता और युवाओं की भी एक भूमिका होती है. ब्रिज़वॉटर स्टेट यूनिवर्सिटी की मैक्सवेल लाइब्रेरी द्वारा हाइलाइट किए गए आइडिया के आधार पर, यहाँ कुछ और सुझाव दिए गए हैं जो यह जानने में आपकी और आपके टीनएजर बच्चे की मदद कर सकते हैं कि सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई जानकारी कितनी सटीक है:
सुझाव #1: तह तक जाएँ
सिर्फ़ हेडलाइन और स्टोरी के हिस्से हमें काफ़ी कुछ बता सकते हैं. हम जो देखते हैं या पढ़ते हैं उस पर पूरा संदर्भ पाने के लिए, पोस्ट या लिंक से परे ओरिजनल सोर्स मैटेरियल को देखना भी मददगार होता है.
सुझाव #2: इंटरनेट का उपयोग करें
अगर कोई स्टोरी फ़ैक्ट-चेकर द्वारा पहले से फ़्लैग नहीं की गई है, तो अक्सर एक क्विक सर्च से पता चल जाता है कि स्टोरी सटीक है या नहीं. न्यूज़ के अच्छे सोर्स, न्यूज़ की अन्य वैध साइटों से भी लिंक होंगे.
सुझाव #3: अपने विवेक का उपयोग करें
अपने आप से पूछें: मैं जो पढ़ रहा/रही हूँ उसका आधार कितना विश्वसनीय है? लेखक का इरादा क्या था? यह एक न्यूज़ स्टोरी है या राय? सच्चाई का पता लगाने का कोई एक तरीका नहीं होता है, लेकिन कभी-कभी इसके लिए थोड़ी कोशिश करनी पड़ती है.
सुझाव #4 कोट पर रिसर्च करें
इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे कोटेशन ऐसे लोगों के नाम से हैं जिन्होंने वे कोटेशन कभी नहीं कहे. किसी भी चीज़ की तरह, इन मामलों में भी शेयर करने से पहले थोड़ा रिसर्च कर लेना एक अच्छा तरीका होता है.
सुझाव #5: स्कैम वाले विज्ञापन या अन्य “क्लिकबेट” पर ध्यान दें
गलत जानकारी के कुछ पैरोकार ऐसा इसलिए करते हैं कि आप उनकी वेबसाइट पर क्लिक करें. इसके लिए उन्हें, आपको विज्ञापन दिखाने का क्रेडिट दिया जाता है. कम क्वालिटी और स्कैम वाले विज्ञापन, इस बात का संकेत हैं कि आपको इस कंटेंट पर भरोसा नहीं करना चाहिए.
सुझाव #6: सनसनीखेज़ कंटेंट पर नज़र रखें
खराब व्याकरण, विस्मयादिबोधक चिह्नों के ज़्यादा उपयोग, बड़े अक्षरों में लिखे वाक्यांशों और आपकी भावनाओं को उकसाने वाली पुरज़ोर अपील से सतर्क रहें. बहुत सारी गलत जानकारी सिर्फ़ रिएक्शन पाने के लिए डिज़ाइन की जाती है, न कि जानकारी देने के लिए.
सुझाव #7: इन सबसे ज़्यादा ज़रूरी बात, ध्यान से पढ़ें
कुछ भी शेयर करने से पहले, यह ज़रूरी है कि जल्दबाज़ी न की जाए और सिर्फ़ सनसनीखेज़ हेडलाइन को ही नहीं, बल्कि पूरी स्टोरी को गंभीरता (सही-गलत का ध्यान रखते हुए) से पढ़ा जाए.
जैसा कि हम 'ऑनलाइन कंटेंट का बेहतर पाठक बनने में युवाओं की मदद करना' में चर्चा करते हैं, विश्वसनीय सोर्स की पहचान करने का एक तरीका यह है कि हम इन सवालों का उपयोग करें: कौन? क्या? कहाँ? क्यों? कब?
भरोसेमंद सोर्स को पहचानने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, नीचे दिए गए सुझाव देखें:
गलत जानकारी पोस्ट करने वाले किसी व्यक्ति के साथ चैट करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, खास कर अगर वह कोई दोस्त या परिवार का सदस्य हो. ये पल बातचीत शुरू करने और भरोसेमंद सोर्स से सही जानकारी शेयर करने के अवसर होते हैं.
आपके टीनएजर बच्चे को गलत जानकारी के बारे में लोगों से इंटरैक्शन करने के दौरान नीचे दिए गए सुझाव ध्यान में रखने चाहिए:
क्योंकि गलत जानकारी आम तौर पर दूसरों को मनाने के लिए, भावनात्मक अपील पर निर्भर करती है, इस तरह का कंटेंट शेयर करने वाले किसी व्यक्ति से बात करना मुश्किल और बहुत ज़्यादा भावनात्मक हो सकता है. उन भावनाओं का ध्यान रखना और दूसरों को कैसा महसूस हो सकता है, इसके प्रति सहानुभूति रखने से किसी भी इंटरैक्शन का संदर्भ देने में मदद मिलती है.
प्राइवेट चैट सार्वजनिक रूप से गलतफ़हमी होने से बचाने का एक तरीका है. भरोसेमंद सोर्स की नई न्यूज़ की ओर इशारा करते समय टोन को सभ्य और रचनात्मक रखें.
इस बारे में ज़्यादा जानें कि किस तरह Meta हमारी टेक्नोलॉजी में गलत जानकारी को फैलने से रोक रहा है.