माता-पिता के लिए जेनरेटिव AI का उपयोग करने से जुड़ी गाइड

ConnectSafely ने Meta के लिए बनाया

Meta नए शौक और कनेक्शन खोजने में लोगों की मदद करने और अपने प्लेटफ़ॉर्म को सुरक्षित बनाने रखने के लिए लंबे समय से AI का उपयोग करता रहा है, लेकिन यूज़र्स अब अपने अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए जेनरेटिव AI का उपयोग कर सकते हैं. चलिए जेनरेटिव AI के बारे में सामान्य जानकारी से शुरुआत करते हैं.

जेनरेटिव AI, कंटेंट बनाने या उसमें बदलाव करने के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करता है, जिसमें टेक्स्ट, फ़ोटो, ऐनिमेशन और कंप्यूटर कोड शामिल हो सकते हैं. इसका उपयोग सवालों का जवाब देने या नए डॉक्यूमेंट बनाने के लिए किया जा सकता है, जैसे प्लान की गई यात्रा के लिए यात्रा संबधी विवरण या शेक्सपियर के स्टाइल में कोई कविता. यह निबंध, रिपोर्ट और अन्य डॉक्यूमेंट का ड्राफ़्ट तैयार करने से जुड़े रिसर्च में मददगार साबित हो सकता है. इसका उपयोग फ़ोटो को एडिट करने, किसी बड़े लेख को बुलेट पॉइंट समझाने, ईमेल की भाषा को एडजस्ट करने, खरीदारी करते समय प्रोडक्ट की तुलना करने वगैरह के लिए किया जा सकता है.

जेनरेटिव AI पर माता-पिता का नज़रिया

माता-पिता के लिए यह सोचना आम बात है कि कोई नई टेक्नोलॉजी उनके परिवार को किस तरह प्रभावित कर सकती है. साथ ही, जेनरेटिव AI से कुछ ऐसी समस्याएँ भी सामने आई हैं, जिनका सामना हमें पहले कभी नहीं करना पड़ा. हालाँकि, इसका सुरक्षित, सही और प्रोडक्टिव तरीके से उपयोग करने में अपने टीनएजर बच्चे की मदद करने का बुनियादी तरीका वैसा ही है, जैसा आप अन्य टेक्नोलॉजी के लिए अपनाते रहे हैं. इसकी शुरुआत यह समझने से होती है कि यह क्या है और आपके टीनएजर बच्चे इसका उपयोग किस तरह कर रहे हैं. जानकारी के बेहतरीन सोर्स में से एक आपका टीनएजर बच्चा हो सकता है. उनसे पूछें कि क्या वे जेनरेटिव AI का उपयोग कर रहे हैं और अगर हाँ, तो वे इसका उपयोग क्यों कर रहे हैं, वे कौन-से टूल्स का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें इसमें क्या पसंद है और इससे उन्हें क्या परेशानी है. उनके साथ जेनरेटिव AI के फ़ायदों व नुकसान पर बातचीत करने और इसके बारे में पूछने, इससे जुड़े संभावित खतरों पर बात करने और यह बताने का ये अच्छा समय हो सकता है कि इसका ज़िम्मेदारी के साथ कैसे उपयोग किया जाए.

टेक्नोलॉजी में लगातार होते बदलावों के बावजूद, माता-पिता की जिम्मेदारी और उनके बुनियादी सिद्धांत अपनी जगह बनाए हुए हैं. आप चाहते हैं कि आपके टीनएजर बच्चों को सटीक जानकारी मिले, वे सोच-समझकर व ज़िम्मेदारी के साथ कंटेंट बनाएँ व उसे दूसरों के साथ शेयर करें और इससे वे अपना और अन्य लोगों का अच्छे से ध्यान रख सकें, तो इसका मतलब यह भी है कि वे कभी-कभी टेक्नोलॉजी से ब्रेक भी लें.

सभी नई टेक्नोलॉजी की तरह, जेनरेटिव AI भी लगातार विकसित हो रहा है, इसलिए समय के साथ होने वाले बदलावों से अपडेट रहना ज़रूरी है. इसमें उन सेवाओं और ऐप्स के हेल्प सेक्शन, ब्लॉग पोस्ट और अन्य अपडेट के साथ न्यूज़ स्टोरीज़ को पढ़ना शामिल है, जिनका उपयोग आप और आपके टीनएजर बच्चे करते हैं.

Meta में AI का उपयोग

Meta ने लंबे समय से अलग-अलग उद्देश्यों के लिए AI का उपयोग किया है, जैसे सुझाव देने में मदद करना और लोगों को दिलचस्पी वाले ईवेंट के बारे में जानकारी देना. यह अपने यूज़र्स को सुरक्षित रखने के लिए भी AI का उपयोग करता है.

Meta अब अपनी सभी सेवाओं में यूज़र के लिए जेनरेटिव AI उपलब्ध करा रहा है. उदाहरण के लिए, Meta के नए AI, सवालों के जवाब दे सकता है, कई अलग-अलग विषयों पर बातचीत कर सकता है और बातचीत की भाषा में लिख सकता है. हर AI एक-दूसरे से अलग होता है और उसकी अपनी खासियत होती है (जैसे गेम्स, खाना, यात्रा, हास्य और क्रिएटिविटी), लेकिन उनके जवाबों को AI जेनरेट करता है, न कि असली लोग.

आप AI के साथ आमने-सामने बातचीत कर सकते हैं या ग्रुप चैट में Meta AI का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए @Meta AI के बाद अपना सवाल या रिक्वेस्ट लिखें. Meta AI के साथ या सीधे वेब अनुभव के ज़रिए इंटरैक्शन करते समय लोग मैसेज में "/imagine" लिखकर भी फ़ोटो जेनरेट कर सकते हैं.

जेनरेटिव AI का एक अन्य उदाहरण स्टिकर हैं. ये Meta के प्लेटफ़ॉर्म पर बहुत लोकप्रिय हैं. यूज़र्स बातचीत करने और अपनी भावनाएँ ज़ाहिर करने के लिए टेक्स्ट के ज़रिए फ़ोटो की जानकारी देकर AI जेनरेटेड स्टिकर्स का उपयोग कर सकते हैं.

Meta असली लगने वाली सभी फ़ोटो पर यह इंडिकेटर दिखाता है कि यह 'Meta AI ने जेनरेट की है', ताकि लोग इन फ़ोटो को देखकर इन्हें इंसान द्वारा बनाया गया कंटेंट न समझ बैठें. इन इंडिकेटर के उदाहरणों में Meta AI असिस्टेंट में बनाए गए फ़ोटो जेनरेटर से कंटेंट पर दिखने वाला पहले से मौजूद वॉटरमार्क और अन्य जेनरेटिव AI फ़ीचर्स के लिए उपयोगी प्रोडक्ट के मूल्यांकन शामिल हैं.

Meta AI अनुभव अमेरिका में इसके सभी प्लेटफ़ॉर्म पर सभी के लिए उपलब्ध हैं और इसमें ऐसी गाइडलाइन हैं, जो बताती हैं कि जेनरेटिव AI मॉडल कौन-सा कंटेंट बना सकता है और कौन-सा नहीं. Meta सुरक्षित अनुभव देने के लिए किस तरह काम करता है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहाँ जाएँ.

जेनरेटिव AI के बारे में अपने टीनएजर बच्चे से बात करना

जेनरेटिव AI कंटेंट की पहचान करना

यह पता लगाना हमेशा आसान नहीं होता कि किसी कंटेंट को बनाने में जेनरेटिव AI का उपयोग हुआ है या नहीं. सोशल मीडिया पर अन्य पोस्ट की तरह, कंटेंट को यूज़र बना सकता है, पेस्ट कर सकता है या अपलोड कर सकता है और हो सकता है कि उन्हें जेनरेटिव AI के रूप में लेबल न किया गया हो. कुछ जेनरेटिव AI सर्विस, जिनमें Meta का जेनरेटिव AI भी शामिल है, जेनरेट होने वाली फ़ोटो पर दिखाई देने वाले मार्क जोड़ेंगी, ताकि आप जेनरेटिव AI फ़ोटो की पहचान कर सकें - हालाँकि, ज़रूरी नहीं है कि हमेशा ऐसा हो.

Meta यूज़र्स को कंटेंट अपलोड करने की परमिशन देता है और हो सकता है कि कोई यूज़र ऐसा कंटेंट अपलोड कर पाए, जिसे जेनरेटिव AI ने बनाया है, लेकिन इसका लेबल नहीं है.

जानकारी को वेरिफ़ाई करना

जेनरेटिव AI के मामले में इस बात की संभावना रहती है कि यह गलत जानकारी जेनरेट कर सकता है. इसे कई बार “भ्रमित होना” या वहम होना भी कह दिया जाता है. जेनरेटिव AI पर भरोसा करने या इससे मिली जानकारी को शेयर करने से पहले, उसकी भरोसेमंद सोर्स से जाँच-पड़ताल करनी ज़रूरी है और यह ध्यान रखना भी महत्वपूर्ण है कि स्कैमर आपके टीनएजर बच्चे को झांसा देने या उनका शोषण करने के लिए जेनरेटिव AI का उपयोग कर सकते हैं.

ज़िम्मेदारी के साथ उपयोग करना

अपने टीनएजर बच्चे को जेनरेटिव AI के उपयोग, इसके सोर्स के बारे में बताने, इसके संबंध में स्कूल के नियमों का पालन करने में ईमानदार और दयालु रहने की उनकी ज़िम्मेदारी याद दिलाएँ. साथ ही, उन्हें यह भी याद दिलाएँ कि वे इसके लिए भी ज़िम्मेदार हैं कि उन्होंने सही जानकारी और पूरी सच्चाई के साथ अपना काम किया है. माता-पिता को इस बारे में बात करनी चाहिए कि AI-जेनरेटेड कंटेंट का अच्छे काम के लिए उपयोग करें, न कि नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से इसका उपयोग हो.

प्राइवेसी और सुरक्षा

किसी भी जेनरेटिव AI का उपयोग करते समय, अपने टीनएजर बच्चे को उनकी सुरक्षा और प्राइवेसी को बनाए रखने के बारे में याद दिलाएँ. जेनरेटिव AI प्रोडक्ट अपने जेनरेटिव AI को बेहतर बनाने के लिए उस जानकारी का उपयोग कर सकता है, जो आपने दी है. यह ज़रूरी है कि गोपनीय जानकारी जैसे कि सोशल सिक्योरिटी नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर या ऐसी कोई भी चीज़ न दें, जिसे आप दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं. अपने टीनएजर बच्चों के साथ AI-जेनरेटेड स्कैम के जोखिम पर चर्चा करें.

आपके लिए और आपके टीनएजर बच्चे के लिए जेनरेटिव AI से जुड़ी ज़्यादा जानकारी पाने हेतु इन रिसोर्स का उपयोग करें:

टीनएजर बच्चों को सपोर्ट करने के लिए Meta के रिसोर्स

टीनएजर बच्चे के लिए AI से जुड़ी गाइड

संबंधित विषय

क्या आप अपनी लोकेशन के हिसाब से कंटेंट देखने के लिए, कोई और देश या क्षेत्र चुनना चाहेंगे?
बदलें