आत्महत्या एक मुश्किल विषय है, लेकिन हमें इसके बारे में बात करनी होगी. वयस्कों की तरह ही टीनएजर बच्चे भी इस भयानक घटना के प्रति संवेदनशील हो सकते हैं. किसी टीनएजर बच्चे के जीवन में माता-पिता, गार्जियन, शिक्षक और अन्य भरोसेमंद लोग, आत्महत्या से संबंधित विचारों, भावनाओं या व्यवहार के संकेतों को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
टीनएजर बच्चों से आत्महत्या के बारे में बात करते समय उपयोगी भाषा
इस विषय के बारे में अपने टीनएजर बच्चे से बात करना आसान नहीं है, लेकिन जब आपको इस बारे में बातचीत करने का मौका मिले (या अगर वे इस समस्या के बारे में बताते हैं), तो इससे पीछे न हटें.
हमेशा ध्यान रखें कि आप इस विषय के बारे में मददगार तरीके से बात करें. आप जिस तरह की भाषा और संदर्भ का उपयोग कर रहे हैं, उस पर पूरा ध्यान दें. आपके द्वारा चुने गए शब्द बातचीत को बहुत ज़्यादा प्रभावित कर सकते हैं. अपनी बातचीत में उम्मीद, सुधार और मदद माँगने की कहानियों को सबसे आगे रखें. एक ऐसा माहौल बनाएँ जहाँ वे अपनी भावनाओं को शेयर करने में सहज महसूस करें. उन्हें बताएँ कि आप उनसे प्यार करते हैं और उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं.
हमारे पार्टनर Orygen द्वारा तैयार की गई गाइड से उपयोगी भाषा के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं – यह एक ऐसा संगठन है, जो युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराता है. आत्महत्या के बारे में बात करते समय इन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है:
इसके उलट, आत्महत्या के बारे में बात करने के ऐसे तरीके भी हैं, जो बातचीत को सही दिशा में नहीं ले जाते.
आत्महत्या संबंधी व्यवहार का चेतावनी देने वाला एक संकेत यह है कि आपका टीनएजर बच्चा "मुझे सब कुछ छोड़कर जाना है" या "मुझे अपनी ज़िन्दगी खत्म करनी है" जैसी बातें कह रहा हो. वे यह संकेत दे सकते हैं कि वे निराशाजनक और असहाय महसूस कर रहे हैं या वे दूसरों के लिए बोझ हैं. वे उन चीज़ों में दिलचस्पी खो सकते हैं, जो वे आमतौर पर करते हैं या वे जल्दबाज़ी में काम कर सकते हैं.
जैसा कि Orygen ने हाइलाइट किया है, आत्महत्या करने के बारे में सोचने वाला युवा व्यक्ति क्या संकेत देता है, इसमें ये शामिल हैं:
इस व्यवहार पर नज़र रखने के लिए और आत्महत्या संबंधी व्यवहार के संकेत दिखाने वाले टीनएजर बच्चों को सपोर्ट करने के लिए, माता-पिता, गार्जियन और अन्य लोग ये एक्शन ले सकते हैं.
अगर आप सोच रहे हैं कि तब बातचीत कैसे शुरू की जाए, जब आपका टीनएजर बच्चा चेतावनी के संकेत दे रहा हो या आपसे कहे कि वह आपसे बात करना चाहता है, तो ऐसे कुछ तरीके यहाँ दिए गए हैं जिनसे आप उन्हें सपोर्ट कर सकते हैं. यह लिस्ट उस काम के आधार पर बनाई गई है, जो फ़ोरफ़्रंट: इनोवेशन इन सुसाइड प्रिवेंशन ने किया है.
आत्महत्या की रोकथाम
नेशनल सुसाइड प्रिवेंशन लाइफ़लाइन 1-800-273-8255
क्राइसिस टेक्स्ट लाइन 741-741
ऑनलाइन "आत्महत्या के चैलेंज" या "गेम" में आम तौर पर नुकसान पहुँचाने वाले टास्क की सीरीज़ शामिल होती है, जो लोगों को तय की गई अवधि में दी जाती है, जो अक्सर गंभीर होती चली जाती है. इन चैलेंज पर चर्चा करने वाला कंटेंट Meta की पॉलिसी के खिलाफ़ होता है. Meta इस कंटेंट को हटा देता है और कुछ परिस्थितियों में, हम इसे पोस्ट करने वाले अकाउंट को भी हटा सकते हैं.
अगर आप अपने टीनएजर बच्चे को इस तरह का कंटेंट शेयर करते हुए देखते हैं (या अगर वे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्लासमेट को इसे शेयर करते देखा है), तो आगे क्या करना है, इस बारे में यहाँ कुछ सुझाव दिए गए हैं:
Meta की टेक्नोलॉजी पर वेलबीइंग और ऑनलाइन सुरक्षा से जुड़े अन्य ऑनलाइन रिसोर्स के लिए, हमारे आत्महत्या की रोकथाम हब या हमारे सेफ़्टी सेंटर पर विज़िट करें.
हमारी टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाले लोगों को बेहतर सपोर्ट करने के लिए, Meta इन विशेषज्ञ संगठनों के साथ पार्टनरशिप करता है:
अमेरिका
नेशनल सुसाइड प्रिवेंशन लाइफ़लाइन 1-800-273-8255
क्राइसिस टेक्स्ट लाइन 741-741