कृपया देख लें कि आपने निगरानी टूल का उपयोग करने के लिए ऐप का नया वर्जन डाउनलोड कर लिया है.

* Facebook और Messenger पर निगरानी फ़ीचर चालू करने से आपको अलग-अलग ऐप के लिए इनसाइट मिलेगी

निगरानी और सपोर्ट

Facebook और Messenger पर अपने टीनएजर बच्चों की बेहतर तरीके से मदद करने के लिए ज़रूरी टूल का उपयोग करें

ऐसे निगरानी टूल्स देखें, जो आपके टीनएजर बच्चे के लिए सकारात्मक अनुभव मुहैया करा सकते हैं.

निगरानी फ़ीचर पर जाएँ

आम सवाल

हमने 30 से ज़्यादा टूल्स, फ़ीचर्स और रिसोर्स बनाए हैं, जिनकी मदद से टीनएजर बच्चों को सुरक्षित, सकारात्मक अनुभव मिलता है और माता-पिता को अपने टीनएजर बच्चों के लिए सीमाएँ सेट करने के आसान तरीके मिलते हैं. आप हमारे हेल्प सेंटर में इन फ़ीचर के बारे में ज़्यादा जानकारी पा सकते हैं.

Facebook और Messenger पर निगरानी फ़ीचर को सिर्फ़ एक आमंत्रण के ज़रिए सेट किया जा सकता है. टीनएजर बच्चे अपने अकाउंट की निगरानी के लिए माता-पिता को आमंत्रित कर सकते हैं. साथ ही, माता-पिता अपने टीनएजर बच्चों को निगरानी फ़ीचर में नामांकन के लिए आमंत्रित कर सकते हैं. दोनों पक्षों को एक-दूसरे के आमंत्रण स्वीकार करने होंगे और निगरानी फ़ीचर शुरू करने के लिए टीनएजर बच्चे को कन्फ़र्म करना होगा. Facebook या Messenger ऐप में सेटिंग में जाकर और निगरानी फ़ीचर चुनकर इसका उपयोग शुरू करें.

आप अपने टीनएजर बच्चे के Facebook फ़्रेंड और Messenger के संपर्क देख सकते हैं. साथ ही, आप फ़ैमिली सेंटर में अपने टीनएजर बच्चे की सेटिंग, जैसे कि मैसेज डिलीवरी, प्रोफ़ाइल और ऑडियंस से संबंधित प्राथमिकताएँ और स्टोरी कंट्रोल देख सकते हैं. अगर आपने नोटिफ़िकेशन चालू कर रखा है, तो इन सेटिंग में बदलाव होने पर आपको नोटिफ़िकेशन मिलेगा.

आप निगरानी फ़ीचर पर और "Messenger पर आपका टीनएजर बच्चा कितना समय बिताता है" या "Facebook पर आपका टीनएजर बच्चा कितना समय बिताता है" पर जाकर अपने टीनएजर बच्चे द्वारा दोनों ऐप पर रोज़ाना बिताया जाने वाला औसत समय देख सकते हैं.

आप अपने टीनएजर बच्चे की Messenger की संपर्क लिस्ट और Facebook फ़्रेंड लिस्ट देख सकते हैं. इस लिस्ट में उनके Instagram के कनेक्शन हो सकते हैं. दोस्तों और संपर्क को तारीख के हिसाब से हाल ही में जोड़े गए के आधार पर सॉर्ट किया जाता है.

क्या आप अपनी लोकेशन के हिसाब से कंटेंट देखने के लिए, कोई और देश या क्षेत्र चुनना चाहेंगे?
बदलें