सकारात्मक कनेक्शन बनाने में टीनएजर बच्चों की मदद करना
अपने टीनएजर बच्चे को Facebook और Messenger पर उम्र के हिसाब से सही डिजिटल अनुभव देने के लिए आपके हिसाब से बनाए गए टूल, इनसाइट और रिसोर्स देखें.
पेश हैं Facebook और Messenger पर टीनएजर अकाउंट
माता-पिता की गाइडेंस में टीनएजर बच्चों के लिए एक नया और सुरक्षित अनुभव
जल्द ही, Facebook और Messenger पर टीनएजर बच्चों को अपने आप टीनएजर अकाउंट मिलेंगे, जिसमें अपडेट की गई सेटिंग होंगी जो यह सीमित करेंगी कि उनसे कौन संपर्क कर सकता है और वे कौन-सा कंटेंट देख सकते हैं. 16 साल से कम उम्र के टीनएजर बच्चों को इन सेटिंग को बदलने के लिए माता-पिता की परमिशन लेनी होगी.
अकाउंट के फ़ीचर्स और टूल की मदद से सकारात्मक ऑनलाइन अनुभव को बढ़ावा दें
अपने टीनएजर बच्चों को ऐप में मौजूद फ़ीचर्स और टूल के बारे में ज़्यादा जानकारी देकर, उनके द्वारा बनाए जा रहे ऑनलाइन कनेक्शन को आत्मविश्वास के साथ नेविगेट करने में सक्षम बनाएँ.
कंटेंट और इंटरैक्शन
अपनी टेक्नोलॉजी को दुर्व्यवहार से सुरक्षित रखने के लिए, हम पॉलिसी के उल्लंघनों की निगरानी करते हैं और अपनी सर्विस से दुरुपयोग को दूर रखने के लिए उपाय करते हैं. अनचाहे संपर्क को रोकने में आपकी मदद करने वाली सेटिंग में ये शामिल हैं:
अनचाही बातचीत या आगे के इंटरैक्शन को रोकने के लिए किसी व्यक्ति को (Facebook या Messenger पर) ब्लॉक करना
लोगों को (Facebook या Messenger पर) प्रतिबंधित करना, ताकि कुछ लोगों के साथ आपकी विज़िबिलिटी और इंटरैक्शन का लेवल सीमित हो सके
हमारी गाइडलाइन और स्टैंडर्ड का उल्लंघन करने वाले कंटेंट या अकाउंट की रिपोर्ट करना
कुछ सुरक्षा अपने आप चालू हो जाती हैं. टीनएजर अकाउंट की मदद से, नीचे दी गई ऑडियंस सेटिंग अपने आप दोस्त पर सेट हो जाएँगी:
आपकी अगली सभी पोस्ट, स्टोरीज़ या रील्स को कौन देख सकता है
आपकी फ़्रेंड लिस्ट कौन देख सकता है
आप जिन लोगों, पेजों और लिस्ट को फ़ॉलो करते हैं, उन्हें कौन देख सकता है
आपकी प्रोफ़ाइल पर उन पोस्ट को कौन देख सकता है, जिनमें आपको टैग किया गया है
आपकी पब्लिक पोस्ट पर कौन कमेंट कर सकता है
निगरानी की सुविधा चालू करके, माता-पिता और गार्जियन ये चीज़ें कर सकते हैं:
देखना कि आपके टीनएजर बच्चे के दोस्त और संपर्क कौन हैं
देखना कि आपके टीनएजर बच्चे ने किसे और क्या ब्लॉक किया है
देखना कि कौन आपके टीनएजर बच्चे को मैसेज भेज सकता है या उनकी स्टोरीज़ देख सकता है
देखना कि किन लोगों और पेजों को उनके टीनएजर बच्चे ने ब्लॉक किया है
रिपोर्ट किए गए उन अकाउंट को देखना, जिन्हें आपके टीनएजर बच्चे ने आपके साथ शेयर किया है
Meta ने यह पक्का किया है कि हमारे ऐप्स का दुरुपयोग रोकने के लिए उपाय किए जाएँ और किस चीज़ की परमिशन है और किसकी नहीं, इसके लिए स्टैंडर्ड विकसित किए हैं. सभी अकाउंट के लिए उपलब्ध सुरक्षा के फ़ीचर में ये शामिल हैं:
कमेंट मैनेज करने से आप यह तय कर सकते हैं कि आपकी Facebook पोस्ट पर कौन कमेंट कर सकता है
कंटेंट फ़िल्टर फ़ीचर आपके Facebook पेज या पोस्ट पर किसी भी इमोजी, शब्द या वाक्यांश को फ़िल्टर करता है जो आपको (या कम्युनिटी) आपत्तिजनक लगता है
ऑडियंस सेलेक्टर फ़ीचर से आप कमेंट करने वाली अपनी ऑडियंस को एडजस्ट कर सकते हैं और बातचीत पर कंट्रोल पा सकते हैं
उन Facebook पोस्ट को मंज़ूर या नामंज़ूर करने के लिए टैग को रिव्यू करें जिनमें आपको टैग किया गया है, इससे पहले कि वे आपकी प्रोफ़ाइल पर दिखाई दें
टीनएजर अकाउंट: इसमें सुरक्षा के अतिरिक्त लेयर होते हैं. ये अकाउंट:
ज़्यादा संवेदनशील कंटेंट और संभावित आपत्तिजनक कंटेंट को अपने आप फ़िल्टर करके हटा देंगे, ताकि आपको वही कंटेंट दिखाई दे, जो आपकी उम्र के हिसाब से सबसे सही हो
निगरानी की सुविधा चालू करके, माता-पिता और गार्जियन ये चीज़ें कर सकते हैं:
देखना कि आपके टीनएजर बच्चे के दोस्त और संपर्क कौन हैं
देखना कि आपके टीनएजर बच्चे ने किसे और क्या ब्लॉक किया है
हम टीनएजर बच्चों को Facebook और Messenger पर अपना समय मैनेज करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, ताकि वे अपने उपयोग के लिए सीमाएँ तय कर सकें. उन्हें समय मैनेज करने में मदद करने की कोशिश में, हमने ये फ़ीचर लागू किए हैं:
हमारी कम्युनिटी की सुरक्षा और प्राइवेसी हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है. पहले से मौजूद सुरक्षा और प्राइवेसी फ़ीचर में ये शामिल हैं:
Facebook प्राइवेसी चेक की मदद से आप अपनी सुरक्षा और प्राइवेसी सेटिंग की निगरानी कर सकते हैं और उसमें बदलाव कर सकते हैं
प्रोफ़ाइल विज़िबिलिटी की सुविधा से आपको यह देखने को मिलता है कि आपकी प्रोफ़ाइल आम लोगों या किसी खास व्यक्ति को कैसी दिखती है और उसके हिसाब से उसे एडजस्ट करती है
टीनएजर अकाउंट: इसमें सुरक्षा के अतिरिक्त लेयर होते हैं. ये अकाउंट:
अपने आप सुरक्षात्मक मैसेज डिलीवरी सेटिंग पर सेट हो जाते हैं. सिर्फ़ Facebook दोस्त और अन्य कनेक्शन टीनएजर बच्चों से चैट कर सकते हैं
अपने आप सुरक्षात्मक टीनएजर संबंधी सुरक्षा सेटिंग पर सेट करें
16 साल से कम उम्र के टीनएजर बच्चों को सेटिंग बदलने के लिए माता-पिता की परमिशन लेनी ज़रूरी है
निगरानी की सुविधा चालू करके, माता-पिता और गार्जियन ये चीज़ें कर सकते हैं:
अपने टीनएजर बच्चे के Facebook दोस्तों और Messenger संपर्कों को देखना
अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग और कंटेंट से जुड़ी प्राथमिकताएँ देखना