मेटा
© 2025 Meta
भारत

मेटा
FacebookThreadsInstagramXYouTubeLinkedIn
अन्य साइट
ट्रांसपेरेंसी सेंटरMeta सेफ़्टी सेंटरMeta प्राइवेसी सेंटरMeta के बारे में जानकारीMeta हेल्प सेंटर

Instagram
Instagram पर निगरानी फ़ीचरInstagram पर माता-पिता के लिए गाइडInstagram हेल्प सेंटरInstagram के फ़ीचरInstagram पर धमकी की समस्या से निपटने के लिए रिसोर्स

Facebook और Messenger
Facebook पर निगरानी फ़ीचरFacebook हेल्प सेंटरMessenger हेल्प सेंटरMessenger के फ़ीचरFacebook प्राइवेसी सेंटरजेनरेटिव AI

रिसोर्स
रिसोर्स हबMeta HC: सुरक्षा सलाहकार परिषदको-डिज़ाइन प्रोग्राम

साइट की शर्तें और पॉलिसी
कम्युनिटी स्टैंडर्डप्राइवेसी पॉलिसीशर्तेंकुकी पॉलिसीसाइटमैप

अन्य साइट
ट्रांसपेरेंसी सेंटर
Meta सेफ़्टी सेंटर
Meta प्राइवेसी सेंटर
Meta के बारे में जानकारी
Meta हेल्प सेंटर
Instagram
Instagram पर निगरानी फ़ीचर
Instagram पर माता-पिता के लिए गाइड
Instagram हेल्प सेंटर
Instagram के फ़ीचर
Instagram पर धमकी की समस्या से निपटने के लिए रिसोर्स
रिसोर्स
रिसोर्स हब
Meta HC: सुरक्षा सलाहकार परिषद
को-डिज़ाइन प्रोग्राम
Facebook और Messenger
Facebook पर निगरानी फ़ीचर
Facebook हेल्प सेंटर
Messenger हेल्प सेंटर
Messenger के फ़ीचर
Facebook प्राइवेसी सेंटर
जेनरेटिव AI
साइट की शर्तें और पॉलिसी
कम्युनिटी स्टैंडर्ड
प्राइवेसी पॉलिसी
शर्तें
कुकी पॉलिसी
साइटमैप
अन्य साइट
ट्रांसपेरेंसी सेंटर
Meta सेफ़्टी सेंटर
Meta प्राइवेसी सेंटर
Meta के बारे में जानकारी
Meta हेल्प सेंटर
Instagram
Instagram पर निगरानी फ़ीचर
Instagram पर माता-पिता के लिए गाइड
Instagram हेल्प सेंटर
Instagram के फ़ीचर
Instagram पर धमकी की समस्या से निपटने के लिए रिसोर्स
रिसोर्स
रिसोर्स हब
Meta HC: सुरक्षा सलाहकार परिषद
को-डिज़ाइन प्रोग्राम
Facebook और Messenger
Facebook पर निगरानी फ़ीचर
Facebook हेल्प सेंटर
Messenger हेल्प सेंटर
Messenger के फ़ीचर
Facebook प्राइवेसी सेंटर
जेनरेटिव AI
साइट की शर्तें और पॉलिसी
कम्युनिटी स्टैंडर्ड
प्राइवेसी पॉलिसी
शर्तें
कुकी पॉलिसी
साइटमैप
अन्य साइट
ट्रांसपेरेंसी सेंटर
Meta सेफ़्टी सेंटर
Meta प्राइवेसी सेंटर
Meta के बारे में जानकारी
Meta हेल्प सेंटर
Instagram
Instagram पर निगरानी फ़ीचर
Instagram पर माता-पिता के लिए गाइड
Instagram हेल्प सेंटर
Instagram के फ़ीचर
Instagram पर धमकी की समस्या से निपटने के लिए रिसोर्स
Facebook और Messenger
Facebook पर निगरानी फ़ीचर
Facebook हेल्प सेंटर
Messenger हेल्प सेंटर
Messenger के फ़ीचर
Facebook प्राइवेसी सेंटर
जेनरेटिव AI
रिसोर्स
रिसोर्स हब
Meta HC: सुरक्षा सलाहकार परिषद
को-डिज़ाइन प्रोग्राम
साइट की शर्तें और पॉलिसी
कम्युनिटी स्टैंडर्ड
प्राइवेसी पॉलिसी
शर्तें
कुकी पॉलिसी
साइटमैप

अपने टीनएजर बच्चे का साथी बनना: बच्चों की सही उम्र बताने और ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में माता-पिता को क्या पता होना चाहिए

डॉक्टर एन-लुईस लॉकहार्ट

21 अप्रैल, 2025

  • Facebook का आइकन
  • सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X आइकन
  • क्लिपबोर्ड आइकन
दो लोग एक साथ मुस्कुराते हुए मोबाइल देख रहे हैं और वे आनंदित व व्यस्त दिखाई दे रहे हैं.
पीडियाट्रिक साइकोलॉजिस्ट, पेरेंट कोच और दो बच्चों की माँ होने के नाते यह मेरा अपना अनुभव है कि ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर अपने टीनएजर बच्चों की एक्टिविटी पर नज़र रखना बहुत ही मुश्किल काम होता है. हम चाहते हैं कि उन्हें अपनी उम्र के हिसाब से सही अनुभव मिलें और नई चीज़ों के बारे में जानने की आज़ादी हो, वहीं दूसरी ओर हमें उनकी सुरक्षा की भी चिंता होती है और हम चाहते हैं कि वे किसी जोखिम में न पड़ें. इन सब चीज़ों के बीच संतुलन बनाना एक मुश्किल काम होता है, लेकिन अच्छी बात यह है कि हमें यह काम खुद नहीं करना पड़ता. टीनएजर बच्चों के लिए सुरक्षित डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म तैयार करने के लिए, Meta लगातार अपने टूल्स को बेहतर बनाने का काम कर रहा है और इस प्रोसेस में माता-पिता की भी एक अहम भूमिका है. आपके लिए इन अपडेट से जुड़ी कुछ खास बातें यहाँ बताई गई हैं और यह भी बताया गया है कि आप अपने टीनएजर बच्चे को उम्र के वेरिफ़िकेशन की अहमियत इस तरह कैसे समझा सकते हैं कि उन्हें ऐसा न लगे कि आप उन्हें लेक्चर दे रहे हैं.

बच्चों को इसके लिए प्रोत्साहित करना कि वे बातों को छिपाएँ नहीं, बल्कि खुलकर बताएँ

मैं समझ गई. जब मैं टीनएजर थी, तब मैं अपनी माँ से बातें छिपाती थी क्योंकि मुझे लगता था कि माँ उन बातों को लेकर मुझसे नाराज़ हो सकती हैं या मुझे डाँट पड़ सकती है. मैं चाहती हूँ कि मेरे बच्चों के मन में ऐसा कोई डर न रहे. इसलिए मैंने काफ़ी कोशिशों के बाद ऐसा माहौल बनाया है, जिसमें वे मुझे खुलकर कोई भी बात बता सकते हैं, भले ही वे कितनी भी पेचीदा क्यों न हों, जैसे सोशल मीडिया, प्राइवेसी और ऑनलाइन सुरक्षा से जुड़ी बातें.
जैसे, जब मेरे बच्चे ने मुझे यह बताया कि उसे एक नए ऐप पर साइन अप करना है, तब हमने साथ में उस ऐप की सेटिंग देखीं. मैंने उससे कहा कि वह प्राइवेसी कंट्रोल खुद सेट करे और मुझे बताए कि वह उस ऐप का उपयोग कैसे करेगा. उसकी राय जाने बिना नियम बना देने के बजाय मैंने उससे पूछा कि "तुम्हारे हिसाब से इस ऐप के सबसे बड़े जोखिम क्या हैं?" हम यह कैसे तय करें कि इससे तुम्हें कोई खतरा नहीं है?" ऐसा करने पर उसे यह बिल्कुल नहीं लगा कि “माँ मुझे कंट्रोल कर रही हैं” बल्कि यह लगा कि “मैंने माँ को सब बता दिया है और वह मेरे साथ हैं.”

उम्र क्यों ज़रूरी है

टीनएज एक ऐसा दौर होता है, जिसमें कई बड़े बदलाव आते हैं और बच्चे कई चीज़ें सीखते हैं. जैसे हो सकता है कि आज वह कोई ऐनिमेशन मूवी देख रहे हों और कल सोशल मीडिया पर किसी सामाजिक मुद्दे पर बहस करने लग जाएँ. बढ़ती हुई परिपक्वता, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर दिखनी चाहिए, जैसे कि उनकी उम्र क्या है, वे सीखने के किस पड़ाव पर हैं, उसके हिसाब से उन्हें कंटेंट दिखाना, फ़ीचर उपलब्ध करवाना और वैसे ही इंटरैक्शन की सुविधा देना.
Meta ने सही उम्र का पता लगाने के उपाय लागू किए हैं, ताकि:
  • कम उम्र वाले यूज़र्स को ऐसा कंटेंट न दिखाई दे, जो उनकी उम्र के हिसाब से सही नहीं हो.
  • टीनएजर बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से सही अनुभव मिले और उनके अकाउंट में प्राइवेसी की सही सेटिंग और सही सुरक्षा उपाय मौजूद हों.
  • माता-पिता को उनके टीनएजर बच्चे के डिजिटल इंटरैक्शन की जानकारी दी जा सके, लेकिन उससे उनकी आज़ादी न छिने.
लेकिन यह भी एक चुनौती है: हो सकता है कि टीनएजर बच्चों से उनकी उम्र के बारे में पूछा जाना उन्हें कोई बड़ी बात नहीं लगती हो. उन्हें यह लग सकता है कि यह एक और तरह की रुकावट है या शायद उनके माता-पिता को उन पर भरोसा नहीं है. इसलिए अपनी बात को समझाने का लहज़ा बहुत मायने रखता है.

अपने टीनएजर बच्चे से इस बारे में कैसे बात करें कि वह अकाउंट बनाते समय अपनी उम्र सही बताए

हम सभी के साथ ऐसा कभी न कभी हुआ होगा कि जब भी हम अपने टीनएजर बच्चे को कोई महत्वपूर्ण बात समझाने की कोशिश करते हैं, तब बच्चे इधर-उधर देखने लगते हैं, उबासी लेते हैं या अक्सर कहते हैं “मम्मी, मुझे मत समझाओ, मुझे यह सब पता है.” इस तरह की बातों को आराम से समझाने के लिए यहाँ पेरेंटिंग की कुछ कारगर तरकीबें बताई गई हैं:

1. आदेश देने के बजाय सहानुभूति दिखाते हुए बात शुरू करें

"तुम्हें ऐसा करना ही होगा, क्योंकि यही तुम्हारे लिए सही है", यह कहने के बजाय यह बोलकर देखें:
"मुझे पता है कि सोशल मीडिया तुम्हारे लिए एक-दूसरे से जुड़े रहने का एक बहुत बड़ा ज़रिया है. मुझे बस यह तय करना है कि तुम्हें अच्छे से अच्छा अनुभव मिले, ऐसा अनुभव जो तुम्हारी उम्र के हिसाब से एकदम सही हो."
इसमें नियम बनाने और नियंत्रित करने के बजाय साथ देने और भरोसा बनाने की भावना दिखाई देती है.

2. उन्हें बताएँ कि इसमें उन्हीं की भलाई है

टीनएजर बच्चे निष्पक्षता और आज़ादी चाहते हैं. आप उन्हें इस तरह से समझा सकते हैं:
"अगर तुम अपनी सही उम्र बताओगे, तो प्लेटफ़ॉर्म पर इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि तुम्हें वही कंटेंट दिखाई दे जो तुम्हारे लिए सही है. इसका मतलब है कि तुम्हें अजीब से विज्ञापन कम दिखाई देंगे, ऐसा कम होगा कि कोई अनजान व्यक्ति अचानक से तुम्हें फ़ॉलो करने लगे और तुम यह ज़्यादा अच्छी तरह से तय कर सकोगे कि तुम्हें कौन मैसेज भेज पाए."
इससे उन्हें पता चलेगा कि उम्र का वेरिफ़िकेशन उन्हें सुरक्षित तो रखता ही है, बल्कि उन्हें और भी फ़ायदे पहुँचाता है.

3. उनकी बात भी सुनें

टीनएजर बच्चे होशियार होते हैं. अगर वे इस बात पर ज़ोर दें कि "दूसरे लोग भी तो अपनी उम्र सही नहीं बताते हैं," तो इस बारे में उन्हें गहराई से समझाने के पहले उनकी बात स्वीकार करें:
"तुम्हारी बात बिल्कुल सही है. कुछ लोग हैं जो ऐसा करते हैं. लेकिन इन प्लेटफ़ॉर्म को सुरक्षित रखने के लिए Meta जैसी कंपनियाँ अपनी टेक्नोलॉजी को और भी बेहतर बना रही हैं, ताकि वे ऐसे लोगों को पकड़ सकें, जो अपनी असली उम्र छिपाते हैं. यह सोशल मीडिया को सिर्फ़ एक व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए बेहतर बनाने की बात है."
जब बच्चों को लगता है कि उन्हें भी अपनी बात रखने का मौका दिया जा रहा है, तब वे बात करने से झिझकते नहीं हैं, बल्कि खुलकर अपने मन की बात कह पाते हैं

माता-पिता होने के नाते आप इस काम को बिना दबाव बनाए कैसे कर सकते हैं

आपको अपने बच्चे की हर छोटी एक्टिविटी पर नज़र रखने की ज़रूरत नहीं है. एक-एक चीज़ देखने के बजाय, उनकी डिजिटल दुनिया से जुड़े रहकर आप हमेशा उनका ध्यान रख सकते हैं. यहाँ कम मेहनत वाले कुछ तरीके बताए गए हैं, जिनके ज़रिए आप उनसे जुड़े रह सकते हैं:
  • फ़ैमिली सेंटर का उपयोग करें और ऐसे टूल्स के बारे में जानें, जिनके ज़रिए आप अपने टीनएजर बच्चे की ऑनलाइन एक्टिविटी में उन्हें गाइड और सपोर्ट कर सकते हैं.
  • बातचीत करते रहें और अपनी बातचीत में "टेक्नोलॉजी वाली चीज़ों" से जुड़ी एक लंबी चर्चा करने के बजाय समय-समय पर सामान्य बातचीत करते रहें.
  • डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की अच्छी आदतें सिखाने के लिए बच्चे को बताएँ कि आप सोशल मीडिया का ज़िम्मेदारी से उपयोग कैसे करते हैं.
  • अपने टीनएजर बच्चे को प्रोत्साहित करें कि वह नया अकाउंट बनाते समय या मौजूदा अकाउंट में अपनी जानकारी अपडेट करके अपनी सही उम्र बताए.
Meta अपनी तरफ़ से सुरक्षित डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसका मतलब यह है कि माता-पिता होने के नाते हमें अकेले ही सभी चीज़ों का हल ढूँढने की ज़रूरत नहीं है. इन विषयों के बारे में खुलकर बातचीत करके और हमारे लिए उपलब्ध टूल्स को अपनाकर हम इस बात का पूरा ध्यान रख सकते हैं कि हमारे बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर सुरक्षित और उनकी उम्र के हिसाब से उचित अनुभव मिले और उन्हें ऐसा भी न लगे कि यह उनके लिए कोई बोझ है.
परिचय: डॉक्टर. एन-लुईस लॉकहार्ट, बोर्ड द्वारा प्रमाणित पीडियाट्रिक साइकोलॉजिस्ट, पेरेंट कोच और स्पीकर हैं, जिन्हें इस क्षेत्र में 20 सालों का अनुभव है. डॉ. लॉकहार्ट उन माता-पिता की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं, जिनके लिए बच्चों को तब संभाल पाना मुश्किल होता है जब वे अपने बचपन से टीनएज में आने लगते हैं. प्रैक्टिकल स्ट्रेटेजी, सही गाइडेंस और खुलकर बातचीत करने की ज़रूरत समझाते हुए, वे माता-पिता को सिखाती हैं कि झगड़ों और विवादों के बिना वे अपने टीनएजर बच्चों के साथ अच्छे और मज़बूत रिश्ते कैसे कायम कर सकते हैं. डॉ. लॉकहार्ट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए www.anewdaysa.com पर जाएँ.
आपका टीनएजर बच्चा Meta के ऐप्स पर अपनी जन्मतिथि देख सकता है या सिर्फ़ कुछ ही चरण पूरे करके उसे अपडेट कर सकता है. नीचे दी गई गाइड को फ़ॉलो करके यह कन्फ़र्म करने में अपने बच्चे की मदद करें कि प्लेटफ़ॉर्म पर उसकी उम्र सही लिखी हुई है.

Instagram

  1. इस पर टैप करें प्रोफ़ाइल पर या अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो जाने के लिए सबसे नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर.
  2. इस पर टैप करें सबसे ऊपर दाईं ओर मेनू पर.
  3. अकाउंट सेंटर पर टैप करें और फिर निजी जानकारी पर टैप करें.
  4. अपने जन्मदिन की जानकारी बदलने के लिए जन्मदिन या जन्मतिथि पर टैप करें और फिर एडिट करें पर टैप करें.

Facebook और Messenger

  1. Facebook में सबसे ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. सेटिंग और प्राइवेसी पर टैप करें और फिर सेटिंग पर टैप करें.
  3. अकाउंट सेंटर पर टैप करें और फिर निजी जानकारी पर टैप करें.
  4. जन्मदिन पर टैप करें.
  5. एडिट करें पर टैप करें. इसके बाद अपना जन्मदिन बदलें.
  6. बदलाव कन्फ़र्म करने के लिए सेव करें पर टैप करें.

Meta Horizon ऐप

  1. अपने मोबाइल पर, Meta Horizon ऐप खोलें.
  2. इस पर टैप करें अपनी Horizon फ़ीड में सबसे ऊपर मेनू पर.
  3. अकाउंट सेंटर पर टैप करें और फिर निजी जानकारी पर टैप करें.
  4. जन्मदिन पर टैप करें और फिर अपने जन्मदिन के आगे एडिट करें पर टैप करें.
  5. अपना जन्मदिन एडिट करें और फिर सेव करें पर टैप करें.
  6. कन्फ़र्म करें पर टैप करें.

फ़ीचर्स और टूल्स

Facebook का लोगो
Facebook पर अपनी उम्र कन्फ़र्म करना
Instagram का लोगो
संवेदनशील कंटेंट को कंट्रोल करना
Meta का लोगो
सुरक्षा टूल्स और पॉलिसी
Meta का लोगो
टीनएजर बच्चों पर माता-पिता की निगरानी

संबंधित रिसोर्स

बेहतर ऑनलाइन इंटरैक्शन के बारे में टीनएजर बच्चों से बात करना
और पढ़ें
अपने बच्चों के साथ उनकी डिजिटल मौजूदगी के बारे में बातचीत शुरू करना
और पढ़ें
उम्र के हिसाब से उचित ऑनलाइन कंटेंट: माता-पिता के लिए इसका क्या मतलब है
और पढ़ें
सीधे मुख्य कंटेंट पर जाएँ
मेटा
Facebook और Messenger
Instagram
रिसोर्स