एक मनोवैज्ञानिक और शिक्षाविद के रूप में, जो यह अध्ययन करते हैं कि माता-पिता किस तरह टीनएजर बच्चों को सोशल मीडिया का सकारात्मक तरीके से उपयोग करने के लिए गाइड कर सकते हैं, मैंने आपके कई साथियों को आने वाली चुनौतियों के बारे में सुना है. अपने टीनएजर बच्चे को ऑनलाइन सुरक्षित रखने और ऐप्स व प्लेटफ़ॉर्म में लगातार होने वाले बदलावों के बारे में अपडेट रहने के बीच, आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है. इसलिए, Instagram ने टीनएजर अकाउंट के लिए नई सेटिंग उपलब्ध कराई हैं. ये सेटिंग उपयोग करने में आसान हैं, परिवार की अलग-अलग ज़रूरतों के हिसाब से ज़्यादा आसानी से बदली जा सकती हैं और ज़्यादा बेहतर सुरक्षा देती हैं.
माता-पिता इस बात को लेकर चिंतित हो सकते हैं कि उनके टीनएजर बच्चे सोशल मीडिया पर जो कंटेंट देखते हैं, वह वाकई उनकी उम्र के हिसाब से सही है या नहीं और कभी-कभी उन्हें मौजूदा पेरेंटल कंट्रोल समझ में न आने वाले या सीमित लगते हैं. Instagram की ओर से ये अपडेट टीनएजर बच्चों को डिफ़ॉल्ट रूप से PG-13 मूवी रेटिंग पर आधारित अनुभव में रखने और माता-पिता को उपयोग में आसान अतिरिक्त कंट्रोल देकर इन दोनों समस्याओं को हल करने के लिए किए गए हैं. नीचे, आपको मुख्य अपडेट के साथ-साथ उनके बारे में अपने टीनएजर बच्चे के साथ चर्चा करने के सुझाव भी मिलेंगे.
हर परिवार अपने टीनएजर बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षित रखना चाहता है, लेकिन माता-पिता यह भी जानते हैं कि हर टीनएजर बच्चे या यहाँ तक कि भाई-बहन के लिए एक जैसी ही चीज़ें “सही” नहीं हो सकती हैं. हर परिवार की अपनी मान्यताएँ होती हैं और टीनएजर बच्चे समय और परिस्थिति के अनुसार ही बड़े होते हैं. इसलिए, कई माता-पिता ने एक जैसे कंट्रोल के बजाय, अपने टीनएजर बच्चे को दिखाई देने वाले कंटेंट को कस्टमाइज़ करने के लिए ज़्यादा विकल्पों की माँग की है. Instagram की नई सेटिंग इसी बात को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं, जिससे माता-पिता को ज़्यादा विकल्प, ज़्यादा आत्मविश्वास और भरोसा मिलता है, क्योंकि वे अपने टीनएजर बच्चे के साथ उन्हें सेट करते हैं