LGBT टेक
13 मार्च, 2024
क्या आप जानते हैं कि वैश्विक महामारी से पहले, अपने विपरित लिंग के साथियों के मुकाबले अमेरिका में LGBTQ+ युवाओं ने ऑनलाइन रोज़ाना 45 मिनट ज़्यादा समय बिताया? LGBTQ+ युवाओं ने इंटरनेट के माध्यम से अपनी पहचान छिपाकर और सुरक्षित तरीके से खुद को जागरूक करने और अपनी लैंगिकता के बारे में जानने के लिए काफ़ी समय से टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है. वैश्विक महामारी के दौरान, टेक्नोलाॅजी से LGBTQ+ युवाओं को क्वारंटाइन और आइसोलेशन की वजह से अकेलेपन को दूर करने में मदद मिली है. इससे LGBTQ युवाओं के ऑनलाइन बिताए जाने वाले समय में इज़ाफ़ा हुआ है. यह जानते हुए कि LGBTQ+ के युवा, सामाजिक रूप से जुड़ने के लिए इंटरनेट की ओर रुख कर रहे हैं, यहाँ उन चीज़ों की चेकलिस्ट दी गई है जिनका उपयोग करके वयस्क लोग LGBTQ+ युवाओं के ऑनलाइन अनुभवों को सपोर्ट कर सकते हैं.
ऐसे ऐप और चैट रूम जहाँ कंटेंट को मॉडरेट नहीं किया जाता है, वहाँ LGBTQ+ युवाओं की प्राइवेसी के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है, सोशल मीडिया पर उनकी लैंगिकता उजागर हो सकती है और डिवाइस की सुरक्षा का उल्लंघन हो सकता है. LGBTQ+ युवाओं को अन्य LGBTQ+ युवाओं के साथ कनेक्ट करने के साथ-साथ प्रशिक्षित सपोर्ट प्रोफ़ेशनल को ढूँढने के लिए कुछ ऑनलाइन विकल्प यहाँ दिए गए हैं:
LGBTQ+ टीनएजर बच्चे में आत्मविश्वास की कमी के कारण उन्हें ऑनलाइन धमकी, नशीली दवाओं के सेवन से लेकर मानव तस्करी तक, हर चीज़ के लिए ऑनलाइन टार्गेट किया जा सकता है. आगे दिए गए कुछ ऑनलाइन रिसोर्स के ज़रिए उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करें:
LGBTQ+ युवाओं का फ़ायदा उठाया जा सकता है और उन्हें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें खतरा हो. युवाओं के परिवार, खास दोस्तों, गर्लफ़्रेंड-बॉयफ़्रेंड और यहाँ तक कि एंप्लॉयर की उनके लिए बढ़ती दिलचस्पी पर ध्यान दें. साथ ही, उनसे किसी भी ऐसे रिश्ते के बारे में बात करने से न डरें जो नया हो या उनकी उम्मीद से परे हो.
ऑनलाइन धमकी, सोशल मीडिया ऐप, टेक्स्ट मैसेजिंग, इंस्टेंट मैसेजिंग, ऑनलाइन चैटिंग (फ़ोरम, चैट रूम, मैसेज बोर्ड) और ईमेल के ज़रिए दी जा सकती है.