ऑनलाइन धमकी: एक निरंतर समस्या
टीनएजर बच्चों को धमकाने की घटनाएँ सिर्फ़ उनके स्कूल तक ही सीमित नहीं हैं. कई स्टूडेंट अपने क्लासमेट के संपर्क में रहने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं, इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे धमकियों या उत्पीड़न को ऑनलाइन भी महसूस कर सकते हैं.
ऑनलाइन धमकाने की घटना सोशल मीडिया, SMS, ऐप या यहाँ तक कि वीडियो गेम के ज़रिए भी हो सकती है. इसमें सीधे धमकी देने से लेकर किसी को डाँटने की घटना (बिना परमिशन के निजी जानकारी सार्वजनिक करने) या यहाँ तक कि अनचाहे या दुर्भावनापूर्ण आचरण तक सब कुछ शामिल हो सकता है.
ऑनलाइन धमकियों से निपटने के लिए सुझाव
इन सुझावों की मदद से, माता-पिता या गार्जियन के रूप में आप ऑनलाइन धमकियों से बचने में अपने टीनएजर बच्चे की मदद कर सकते हैं. साथ ही, अगर उनके साथ ऐसा होता है, तो उन्हें सपोर्ट कर सकते हैं.
इस लिस्ट को इंटरनेशनल बुलींग प्रिवेंशन एसोसिएशन के साथ पार्टनरशिप करके तैयार किया गया था.
जब आपका टीनएजर बच्चा किसी को धमकाए
जिस तरह टीनएजर बच्चों को ऑनलाइन धमकियाँ मिल सकती हैं, उसी तरह वे भी दूसरों को धमकियाँ दे सकते हैं. जब ऐसा होता है, तो दूसरों के साथ हमेशा प्यार और सम्मान के साथ पेश आने के बारे में बातचीत करना ज़रूरी हो जाता है जो कि काफ़ी मुश्किल होता है.
अपने टीनएजर बच्चे के धमकाने वाले व्यवहार के बारे में उनसे बात करने के लिए यहाँ कुछ सुझाव दिए गए हैं:
धमकियों से बचाने की स्किल्स
यहाँ कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे आप अपने टीनएजर बच्चों को सिखा सकते हैं कि ऑनलाइन धमकियों को कैसे रोका जा सकता है. इस लिस्ट को इंटरनेशनल बुलींग प्रिवेंशन एसोसिएशन के साथ पार्टनरशिप करके तैयार किया गया था.
अच्छे और नम्र ऑनलाइन व्यवहार को प्रोत्साहित करें
युवाओं के लिए को अच्छी ऑनलाइन कम्युनिटी को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका अच्छा काम करना और बुरी चीज़ों को रोकना है.
अगर आपका टीनएजर बच्चा किसी व्यक्ति को ऑनलाइन परेशान होते हुए देखता है, तो उस व्यक्ति की मदद करने का तरीका ढूँढने में उसका साथ दें. वे प्राइवेट या पब्लिक मैसेज शेयर कर सकते हैं या लोगों को नम्र होने का आग्रह करने वाली सामान्य सी बात शेयर कर सकते हैं.
आपके टीनएजर बच्चे को अपनी ऑनलाइन कम्युनिटी में शेयर की जा रही किसी भी तरह की जानकारी पर भी ध्यान देना चाहिए, जो उपयोगी या सटीक न हो. अगर वे सहज महसूस करते हैं, तो वे रिकॉर्ड को सम्मानपूर्वक तरीके से सही कर सकते हैं.
अपने हर दिन के ऑनलाइन एक्शन में नम्र और सहानुभूति रखने से, युवा अपनी ऑनलाइन और ऑफ़लाइन कम्युनिटी में दूसरों के लिए आदर्श बन सकते हैं.
ज़्यादा जानने के लिए, आप हमेशा अपने टीनएजर बच्चे से सवाल पूछ सकते हैं, जैसे:
Instagram के पास टूल और रिसोर्स हैं, जिनकी मदद से आप और आपका टीनएजर बच्चा धमकी को मैनेज करने के लिए एक्शन प्लान बना सकते हैं. जैसे कि आप ये चीज़ें कर सकते हैं:
ज़्यादा जानें
ऑनलाइन धमकियों को मैनेज करने के दौरान आपको और आपके टीनएजर बच्चे को सपोर्ट करने के लिए अन्य Meta टूल्स के बारे में ज़्यादा जानें: