आधुनिक भविष्य की ओर: मीडिया की समझ के ज़रिए जेनरेटिव AI को समझना

NAMLE ने Meta के लिए बनाया

31 मई, 2024

आपने देखा होगा, हर कोई आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में बात कर रहा है. साइंस फ़िक्शन मूवी के लिए जो कॉन्सेप्ट हुआ करता था, अब वह हमारे रोज़मर्रा के जीवन का बड़ा हिस्सा है, क्योंकि AI अब हर जगह मौजूद है. माता-पिता के रूप में, हो सकता है कि आप उन सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को समझ रहे हों, जिन पर आपके टीनएजर बच्चे लॉग इन कर रहे हैं और अब आप खुद इस नई टेक्नोलॉजी के आमने-सामने खड़े हैं. ऐसा लगता है कि टेक्नोलॉजी हर रोज़ और बेहतर हो रही है और यह प्रोग्रेस उलझाने वाली हो सकती है, खास तौर पर उन माता-पिता के लिए, जिन्हें एक ही समय पर, खुद भी सीखना है और बच्चों को भी सिखाना है.

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस नया नहीं है. पहला AI प्रोग्राम 1956 में लिखा गया था! जी, हाँ, 60 साल पहले! आज हमारी दुनिया में AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कई तरह से किया जा रहा है. वेब सर्च. स्पेलिंग चेक. चैटबॉट. वॉइस असिस्टेंट. सोशल मीडिया एल्गोरिदम. सुझाई गई वीडियो लिस्ट. ऐसे काम करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करना आम बात है जिनमें ह्यूमन इंटेलिजेंस की ज़रूरत होती है. फिर इन दिनों AI हमारी सांस्कृतिक बातचीत का इतना बड़ा हिस्सा क्यों है?

मुख्य वजहों में से एक AI का एक प्रकार है, जिसे जेनेरेटिव AI कहा जाता है जिस पर बहुत ज़्यादा ध्यान दिया जा रहा है. जेनरेटिव AI एक प्रकार का AI है, जो कंटेंट जेनरेट करता है. इसमें टेक्स्ट, फ़ोटो, ऑडियो और वीडियो भी शामिल हैं. अगर आपने स्पेलिंग चेक का उपयोग किया है या अपनी ग्रामर को दोबारा चेक किया है, तो हो सकता है कि आपने जेनरेटिव AI का उपयोग किया हो. शायद आपने "डीपफ़ेक" के बारे में भी सुना होगा, जो विजुअल कंटेंट में हेरफेर करने के लिए AI का उपयोग कर सकता है, जैसे कि किसी व्यक्ति का चेहरा किसी दूसरे व्यक्ति के शरीर पर लगाना. या हो सकता है कि आपके टीनएजर बच्चे का स्कूल यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हो कि यह कैसे मैनेज किया जाए कि छात्र नए चैटबॉट ऐप का उपयोग कैसे करें. ये ऐप युवाओं के लिए टेक्स्ट कंटेंट जेनरेट कर रहे हैं और छात्र अपना होमवर्क करने के लिए इनका उपयोग कर रहे हैं. जेनरेटिव AI अब टेक्नोलॉजी लैंडस्केप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. माता-पिता के लिए यह जानना ज़रूरी है कि यह कैसे काम करता है, इसके फ़ायदे और चुनौतियाँ क्या हैं और टेक्नोलॉजी का उपयोग करने में मीडिया की समझ वाले टीनएजर बच्चों को सपोर्ट कैसे करें.

जेनरेटिव AI कैसे काम करता है (आसान भाषा में)?

जेनरेटिव AI दुनिया में पहले से मौजूद विशाल मात्रा में डेटा लेता है और उसके पैटर्न और स्ट्रक्चर को स्कैन करता है. इसके बाद सिस्टम ने जो पहचानना सीखा है, उसके आधार पर नया कंटेंट और डेटा बनाने के लिए नियम बनाता है. इंसान सिस्टम को ट्रेनिंग देते हैं, जिससे वह इन पैटर्न और स्ट्रक्चर को सीखता है. उदाहरण के लिए, आप किसी पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी के डेटासेट के आधार पर AI को ट्रेनिंग दे सकते हैं और वहाँ जाकर आप क्या-क्या चीज़ें कर सकते हैं, ऐसे सवालों के जवाब जेनरेट कर सकते हैं. आपको जवाब सही लग सकते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि ऐसा ही हो. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि जेनरेटिव AI के आउटपुट इस बात पर निर्भर होते हैं कि इसे ट्रेनिंग देने के लिए कौन-सी जानकारी और डेटा उपलब्ध कराया गया है.


जेनरेटिव AI के फ़ायदे क्या हैं?

नई टेक्नोलॉजी हमारे लिए बहुत रोमांचक और उपयोगी हो सकती हैं. इनकी मदद से हम बेहतर और क्रिएटिव तरीके से काम कर सकते हैं. यहाँ तीन ऐसे फ़ायदों के बारे में बताया गया है, जिन पर ध्यान देना चाहिए:

  1. जेनरेटिव AI नए आइडिया और नई संभावनाओं को जेनरेट करता है. कोई व्यक्ति जेनरेटिव AI का उपयोग करके अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ा सकता है, जैसे कहानी लिखते समय. यह नए आइडिया जेनरेट करने और अपनी सीमाओं के पार जाकर काम करने में भी मदद कर सकता है.
  2. जेनरेटिव AI का उपयोग करके पर्सनलाइज़ शिक्षा भी दी जा सकती है. किसी स्टूडेंट के लिए लेसन प्लानिंग या एक्टिविटी को कस्टमाइज़ कर पाना टीचर्स के लिए एक कामल का टूल है. यह खास तौर पर उन स्टूडेंट के लिए महत्वपूर्ण है, जिनका दिमाग दूसरों से अलग काम करता है या जो दिव्यांग हैं. यह किसी नई भाषा की प्रैक्टिस करने, नया कौशल सीखने या आपके टीनएजर बच्चे द्वारा स्कूल में सीखी जा रही किसी चीज़ से जुड़ी अतिरिक्त सहायता देने में भी मदद कर सकता है. यह देखना ज़रूरी है कि आपका टीनएजर बच्चा अपने शिक्षकों के साथ संपर्क में रहे, ताकि यह पक्का हो सके कि वह अपने असाइनमेंट के लिए स्वीकार की गई टेक्नोलॉजी वाले टूल का उपयोग कर रहा है.
  3. AI टूल्स अक्सर समय बचाते हैं और आपकी उत्पादकता को बढ़ाते हैं. जेनरेटिव AI के साथ भी ऐसा ही है. कर्मचारियों के सामान्य काम करने में लगने वाले समय को कम करने के लिए, कॉर्पोरेशन और संगठन पहले से ही जेनरेटिव AI का उपयोग कर रहे हैं, ताकि वे हाई लेवल पर सोच सकें और स्ट्रेटेजी पर फ़ोकस कर सकें. उदाहरण के लिए, कुछ कंपनियाँ अब जेनरेटिव AI चैटबॉट का उपयोग करके कस्टमर्स को 24/7 सहायता देती हैं.

जेनरेटिव AI की चुनौतियाँ क्या हैं?

अभी जेनरेटिव AI को समझने के शुरुआती दिन हैं और जेनरेटिव AI का हमारे जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर पड़ने वाले असर का मूल्यांकन करने में कुछ समय लगेगा. भले ही, वह शिक्षा, हेल्थकेयर, बिज़नेस, बातचीत या आम जीवन पर हो. हम जानते हैं कि जेनरेटिव AI के उपयोग से कुछ चुनौतियाँ पैदा होती हैं. यहाँ तीन ऐसी चुनौतियों के बारे में बताया गया है, जिन पर ध्यान देना चाहिए:

  1. हम जानते हैं कि जेनरेटिव AI के रिस्पॉन्स पक्षपाती हो सकते हैं, क्योंकि ट्रेनिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले डेटासेट खराब क्वालिटी वाले, रूढ़िवादी (पुरानी सोच वाले) और/या एकतरफ़ा हो सकते हैं. ध्यान रखें कि जेनरेटिव AI सिर्फ़ उस खास डेटासेट वाले पैटर्न को सीखकर कंटेंट जेनरेट करता है, जिस पर इसे ट्रेनिंग दी गई है. इस वजह से जेनरेट की गई जानकारी की क्वालिटी सिर्फ़ इनपुट की क्वालिटी जितनी अच्छी होती है.
  2. जेनरेटिव AI टूल्स इंटरनेट से जानकारी लेते हैं, इसलिए टीनएजर बच्चों को अपने प्रोजेक्ट वगैरह में AI जेनरेटेड कंटेंट के रिसोर्स का हवाला देना चाहिए. कुछ जेनरेटिव AI टूल्स में रिसोर्स शामिल होते हैं, लेकिन सभी में नहीं. जेनरेटिव AI प्रोग्राम द्वारा रेफ़र किए जाने वाले कुछ रिसोर्स हमेशा सही नहीं होते हैं. AI द्वारा जेनरेट की जाने वाली जानकारी को लेकर अपने टीनएजर बच्चों की मदद करें कि वे उनका सावधानी के साथ उपयोग करें और देखें कि उनके पास अपने काम में इस कंटेंट का उपयोग करने की अनुमति है या नहीं.
  3. फ़ैक्ट-चेकिंग जेनरेटिव AI प्रोसेस का हिस्सा नहीं है. एल्गोरिदम, डेटा के लिए विश्वसनीयता और सटीकता को ज़रूरी शर्त के रूप में नहीं मान सकता. जैसा कि आप कल्पना कर सकते हैं, इसका मतलब है कि जेनरेट किए गए कंटेंट का उपयोग या शेयर करने से पहले उसकी विश्वसनीयता पर विचार किया जाना चाहिए. कुछ कंपनियाँ इस चुनौती को स्वीकार कर रही हैं.

सभी मूलभूत टेक्नोलॉजी की तरह - रेडियो ट्रांसमीटर से लेकर इंटरनेट ऑपरेटिंग सिस्टम तक - AI मॉडल के लिए बहुत सारे उपयोग होंगे, कुछ उम्मीद के मुताबिक और कुछ नहीं. हर टेक्नोलॉजी की तरह, हमें सुरक्षा, प्राइवेसी, प्रामाणिकता, कॉपीराइट और नैतिकता के मुद्दों पर विचार करना जारी रखना होगा, क्योंकि यह जेनरेटिव AI से संबंधित है.

आप AI को नेविगेट करने के लिए मीडिया की समझ का उपयोग कैसे कर सकते हैं

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस को समझने के लिए मीडिया की समझ ज़रूरी है. मीडिया की समझ, बातचीत करने के सभी माध्यमों का उपयोग करने, विश्लेषण करने, मूल्यांकन करने, उन्हें बनाने और काम करने के लिए ज़रूरी है. मीडिया की समझ लोगों को सोचने-समझने और फ़ैसला लेने, असरदार तरीके से बातचीत करने और सक्रिय नागरिक बनने का अधिकार देती है. मीडिया की समझ का अहम उद्देश्य सवाल पूछना और उस जानकारी और कंटेंट के बारे में गहराई से सोच-विचार करना है, जिसका आप उपयोग कर रहे हैं और जिसे बना रहे हैं. यह जेनरेटिव AI से जेनरेट होने वाली हर जानकारी के लिए महत्वपूर्ण है.

बहुत से लोग यह सवाल पूछ रहे हैं, "अगर A.I. फ़ोटो, वीडियो और ऑडियो को हेरफेर कर सकता है, तो मुझे कैसे पता चलेगा कि कोई चीज़ असली है या नहीं?" मीडिया की समझ की शिक्षा हमें "असली या नकली", "फ़ैक्ट या कल्पना", या "सही और गलत" से परे देखने में मदद करती है. साथ ही, इसकी मदद से हम जो देख और सुन रहे हैं उसे ज़्यादा बेहतर तरीके से समझ पाते हैं.

चाहे, आप अपनी सोशल मीडिया फ़ीड को स्क्रॉल कर रहे हों या इंटरनेट पर वीडियो देख रहे हों, आप ऐसे सवाल पूछ सकते हैं जिनमें गहराई से विश्लेषण करने की ज़रूरत होती है. जैसे:

  • इसे किसने बनाया?
  • इसे क्यों बनाया गया?
  • यह मुझे किस बारे में सोचने पर मजबूर करता है?
  • ऐसी क्या चीज़ है, जिसके बारे में मुझे जानना चाहिए?
  • इसे देखकर मुझे कैसा महसूस होता है?
  • यह कितना भरोसेमंद है (और आप कैसे जानते हैं?)

ध्यान रखें: हम जो कंटेंट देख, पढ़ और बना रहे हैं, उसके बारे में सवाल पूछे जाने चाहिए कि वह कंटेंट जेनरेटिव AI ने जेनरेट किया गया है या नहीं. हर जानकारी का विश्लेषण और मूल्यांकन होना चाहिए.

मैं अपने टीनएजर बच्चे से जेनरेटिव AI के बारे में कैसे बात करूँ?

आपका टीनएजर बच्चा पहले से ही जेनरेटिव AI के बारे में जानता होगा, लेकिन हो सकता है कि उसे यह न पता हो कि कंटेंट कहाँ से आता है और इसे किसने बनाया है. सबसे अच्छा तो यह है कि आप इसके बारे में अपने टीनएजर बच्चे से खुलकर बात करें और उनसे उनके अनुभवों को जानने में दिलचस्पी दिखाएँ. जैसे:

मैं जेनरेटिव AI के बारे में पढ़ रहा हूँ. हो सकता है कि आप इसके बारे में मुझसे ज़्यादा जानते हों. मुझे इस पर आपकी राय जानकर खुशी होगी, क्योंकि मैंने इसके बारे में जानना अभी शुरू किया है कि यह क्या है. क्या तुम मुझे दिखाओगे कि यह कैसे काम करता है?

खास तौर से, यह जानना महत्वपूर्ण है कि जेनरेटिव AI उनकी शिक्षा पर कैसे असर डाल सकता है. यहाँ कुछ ऐसे सवाल हैं, जो आप उनसे पूछ सकते हैं:

  • क्या आपको स्कूल में जेनरेटिव AI का उपयोग करने की परमिशन है?
  • क्या आपके स्कूल में इसका उपयोग करने के लिए कोई नियम हैं?
  • क्या यह आपके लिए स्कूल के काम में मददगार रहा है?

अगर आपका टीनएजर बच्चा अपने स्कूल में जेनरेटिव AI से जुड़े नियमों को नहीं जानता है, तो उनसे कहें कि वे इस बारे में जानने के लिए अपने टीचर या प्रिंसिपल से संपर्क करें. कुछ स्कूल क्रिएटिव तरीके से जेनरेटिव AI का उपयोग कर रहे हैं. अकादमिक कामों में ईमानदारी को ध्यान में रखते हुए कुछ स्कूलों में इसके लिए कड़े नियम हैं.

जब नई टेक्नोलॉजी आती है, तो अपने टीनएजर बच्चों के साथ उसके उपयोग और प्रभाव को लेकर बात करें. उनसे सवाल पूछें. उन्हें सुनें. उनसे सीखें और उनके साथ इसे आज़माकर देखें. साथ में इस रिसोर्स को रिव्यू करें! नई टेक्नोलॉजी के साथ तालमेल बिठाते समय याद रखने वाली महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके लिए अपना समय निकालें, धैर्य के साथ काम लें और जानने की इच्छा रखें.

क्या आप अपनी लोकेशन के हिसाब से कंटेंट देखने के लिए, कोई और देश या क्षेत्र चुनना चाहेंगे?
बदलें